मतदान केन्द्रों का युक्तियुक्तकरण

पन्ना 18 जुलाई 18/भारत निर्वाचन आयोग द्वारा पन्ना जिले के विधान सभा क्षेत्रों 58-पवई, 59-गुनौर तथा 60-पन्ना में नवीन मतदान केन्द्रों, भवन जीर्ण-शीर्ण होने से भवन परिवर्तन, भवन के नाम में परिवर्तन तथा अनुभागों के अंतरण के लिए मतदान केन्द्रों के युक्तियुक्तकरण के प्रस्तावों की स्वीकृति प्रदान की गयी है। यह स्वीकृति लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 25 के अन्तर्गत प्रदान की गयी है।

इस संबंध मंे जानकारी देते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री ने बताया कि आयोग द्वारा दिए गए अनुमोदन अनुसार पवई-58 विधान सभा क्षेत्र अन्तर्गत मतदान केन्द्र ठेपा 198 का ग्राम परिवर्तन किया गया है तथा चकरभटा 198 को मतदान केन्द्र बनाया गया है। इसी प्रकार महगवां तिलिया 228 को महगवां घाट 228, महगवां छक्का 232 को महगवां सरकार 232 मतदान केन्द्र में परिवर्तित किया गया है। विधान सभा क्षेत्र गुनौर-59 के मतदान केन्द्र 176 शा.क.उमावि देवेन्द्रनगर को 176 शासकीय प्राथमिक शाला रेमजीसागर देवेन्द्रनगर के भवन में परिवर्तन किया गया है। विधान सभा क्षेत्र पन्ना-60 के 18-मा.शा. भापतपुर कुर्मियान कमरा नं. 01 में मतदान केन्द्र क्रमांक 19 भापतपुर कुर्मियान में मतदाता संख्या अधिक होने से अब इस मतदान केन्द्र में मकान के मतदाता समायोजन/अनुभागों का अंतरण किया गया। विधान सभा क्षेत्र पन्ना-60 के मतदान केन्द्र 19 प्राथमिक शाला अतिरिक्त कक्ष भापतपुर कुर्मियान का मतदान केन्द्र क्रमांक 67 से 257-क तक के मतदाता समायोजित किए गए हैं। विधान सभा क्षेत्र पन्ना-60 का मतदान केन्द्र 93 उमावि खोरा पूर्वी भाग का कमरा नं.-2 के मतदान केन्द्र क्रमांक 93 में मतदाता संख्या अधिक होने से अनुभाग का अंतरण, मतदान केन्द्र 94 उमावि. खोरा पश्चिमी भाग को मतदान केन्द्र डडवापुरा मतदान केन्द्र क्रमांक 94 में समायोजित किया गया है।

उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र पन्ना-60 का मतदान केन्द्र 98-प्राथमिक शाला अमरछी, 129 मा.शा. छतैनी, 137 उमावि सिंहपुर कमरा नम्बर 06, मतदान केन्द्र 138 मा.शा. अतिरिक्त कक्ष सिंहपुर पश्चिमी भाग, 139 उमावि. सिंहपुर नवीन भवन उत्तर पूर्वी भाग, 142 प्राथमिक शाला सोसायटी बडी रूंध, 155 शा.उमावि. दक्षिणी भाग अजयगढ एवं 156 शा.उमावि. उत्तरी भाग अजयगढ के भवन में परिवर्तन किया गया है। जिसके बाद यह मतदान केन्द्र क्रमांक 98-प्राथमिक उर्दू शाला अतिरिक्त कक्ष अमरछी, 129-शा.प्रा.शा. अतिरिक्त कक्ष छतैनी, 137-प्रा.बालक शाला अतिरिक्त कक्ष क्रमांक-2 सिंहपुर, 138-प्रा.बा.शा. अतिरिक्त कक्ष क्रमांक-1 सिंहपुर, 139-शा.मा.शा. अतिरिक्त कक्ष सिंहपुर उत्तरी पूर्वी भाग, 142-शा.प्रा.शा. कारी मटिया गट्टी का पुरवा बडी रूंध, 155-शा.उमावि. अजयगढ़ व्यवसायिक कक्ष एवं 156-शा.उमावि. अजयगढ़ माध्यमिक खण्ड का भवन अजयगढ़ में स्थापित किया जाएगा। मतदान केन्द्र 237-शा.मा.शा. मनकी सम्मिलित ग्राम मनकी, कटरिया, सुकवाहा, अकोला, अमझिरिया से अकोला एवं अमझिरिया की दूरी अधिक होने से अकोला में नवीन मतदान केन्द्र स्थापित किया जाएगा। जिसके बाद मतदान केन्द्र 237-शा.मा.शा. मनकी सम्मिलित ग्राम मनकी, कटरिया एवं सुकवाहा तथा नवीन मतदान केन्द्र 238-शा.प्रा.शा. अकोला सम्मिलित ग्राम अकोला एवं अमझिरिया होगा।
समाचार क्रमांक 235-2169

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति