
पन्ना 18 जुलाई 18/सुश्री कुसुम सिंह महदेले मंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने अपने स्वैच्छानुदान मद से 42 जरूरतमंदों को 2 लाख 20 हजार रूपये की उपचार सहायता दी है। अपर कलेक्टर ने बताया है कि भोपाल निवासी श्रीमती रानी बाई निवासी, रमेश कुमार पटेल, प्रीति, सुमित, युवराज, नीरज, श्रीमती जमना रावत, आशीष, राकेश दुवासा, रोहित, चन्द्रहास, आरती शर्मा, अभिषेक, रामबेटी, खुन्नी लाल पाल तथा संजू को 5-5 हजार रूपये की उपचार सहायता दी गयी है। भोपाल निवासी संजू, रविन्द्र, चंचल, सुनीता, गोविन्दपुरा निवासी मीना भट्टराई, भोपाल निवासी रेणुका, मनोज बैरागी, विमला, ग्वालियर निवासी मंजू कुशवाह, जबलपुर निवासी कामना, दतिया निवासी भानुप्रताप सिंह परमार, भोपाल निवासी कला बाई, शहाना बी, मुकेश, अमन, रामकिशोर, हेमलता, शमीम, रामगोपाल, सत्येन्द्र, प्रीति, नंदिनी, लक्ष्मी तथा सीहोर निवासी योगेन्द्र को 5-5 हजार रूपये की उपचार सहायता दी गयी है। भोपाल निवासी श्रीमती रानी तथा नन्द बहादुर को उपचार के लिए 10-10 हजार रूपये की सहायता दी गयी है।
समाचार क्रमांक 230-2164
Comments
Post a Comment