राईस मिल स्थापित कर रेखा ने बढ़ाया व्यवसाय

पन्ना 18 जुलाई 18/पन्ना जिले का तहसील मुख्यालय देवेन्द्रनगर जिले में धान की फसल पैदा करने वाला प्रमुख क्षेत्र माना जाता है। इस बात को दृष्टिगत रखते हुए देवेन्द्रनगर निवासी श्रीमती रेखा जैन शासन की स्वरोजगार योजना की मदद से राईस मिल स्थापित कर अपना व्यवसाय बढा अच्छा लाभ कमा रही हैं। उन्होंने खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के अन्तर्गत प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम का लाभ लेकर यह राईस मिल स्थापित की है। जिससे उन्हें सभी खर्चो एवं लोन की किश्त जमा करने के बाद लगभग 30 से 35 हजार रूपये की आमदनी आसानी से होने लगी है।

वेसे तो श्रीमती रेखा घर के ही कामकाज देखती थी और उनके पति छोटे स्तर पर धान दराई का कार्य करते थे। रेखा बताती है कि मैं इस व्यवसाय को बढाने में उनका सहयोग करना चाहती थी। मेरे पति के दोस्त ने हमें शासन द्वारा चलाई जा रही स्वरोजगार योजनाओं की जानकारी दी। जिसके बाद हम जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र गए। जहां से हमें खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के अन्तर्गत चलाई जा रही प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना की जानकारी मिली। खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड की मदद से राईस मिल के लिए ऋण प्रकरण तैयार कर आईडीबीआई बैंक पन्ना शाखा में जमा कर दिया गया। प्रकरण स्वीकृति के बाद हमंे बैंक से 25 लाख रूपये का ऋण प्राप्त हुआ। जिसमें 8 लाख 75 हजार रूपये अनुदान की राशि विभाग की ओर से प्राप्त हुई। ऋण की राशि से हमने राईस मिल स्थापित की तथा काम के लिए कुछ मजदूर भी रखे हैं। मैं और मेरे पति मिलकर राईस मिल का व्यवसाय अच्छे समन्वय के साथ कर पा रहे हैं। बिजली बिल, मजदूरों की मासिक मजदूरी और ऋण की किश्त चुकान के बाद हमें आसानी से 30 से 35 हजार रूपये की शुद्ध मासिक आय प्राप्त हो रही है। श्रीमती रेखा और उनके पति शासन का धन्यवाद देते हुए कहते हैं कि इस योजना की मदद से ही हम बड़ा व्यवसाय स्थापित कर सके हैं। 
समाचार क्रमांक 237-2171

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति