जिला चिकित्सालय को ई-हाॅस्पिटल में परिवर्तित करने की तैयारी
पन्ना 18 जुलाई 18/सिविल सर्जन सह मुख्य चिकित्सा अधीक्षक पन्ना ने बताया है कि जिला अस्पताल पन्ना को ई-हाॅस्पिटल में परिवर्तित करने के लिए कलेक्टर श्री मनोज खत्री द्वारा दिए गए टास्क को एनआईसी पन्ना ने समय पर पूरा कर दिया है। प्रथम चरण के सिस्टम को डेमो सर्वर से हटाकर बुधवार को पूरी तरह आॅनलाईन कर दिया गया है। प्राथमिक व्यवस्था के गो-लाइव होते ही अब पूरे सिस्टम को सीएम के बटन दबाने का इंतजार है। साथ ही यहां की ओपीडी, आईपीडी की व्यवस्था आॅनलाईन हो जाएगी और मरीजों की एंट्री आॅनलाईन होना शुरू हो जाएगी।
उन्होंने बताया कि एनआईसी के डीआईओ श्री पंकज वर्मा और इंजीनियर श्री कृष्ण कुमार गौतम ने जिला अस्पताल पन्ना पहुंचकर डेमो सर्वर में की गयी एन्ट्री की स्थितियों की जांच की। प्रशिक्षित स्टाफ से एनआईसी के साॅफ्टवेयर के उपयोग संबंधी जानकारी दी गयी। इसमें सब कुछ सही पाए जाने के बाद ई-हाॅस्पिटल सिस्टम को डेमो सर्वर से हटाकर आॅनलाईन कर दिया गया। इस प्रक्रिया को गो-लाइव नाम से जाना जाता है।
समाचार क्रमांक 228-2162
उन्होंने बताया कि एनआईसी के डीआईओ श्री पंकज वर्मा और इंजीनियर श्री कृष्ण कुमार गौतम ने जिला अस्पताल पन्ना पहुंचकर डेमो सर्वर में की गयी एन्ट्री की स्थितियों की जांच की। प्रशिक्षित स्टाफ से एनआईसी के साॅफ्टवेयर के उपयोग संबंधी जानकारी दी गयी। इसमें सब कुछ सही पाए जाने के बाद ई-हाॅस्पिटल सिस्टम को डेमो सर्वर से हटाकर आॅनलाईन कर दिया गया। इस प्रक्रिया को गो-लाइव नाम से जाना जाता है।
समाचार क्रमांक 228-2162
Comments
Post a Comment