एलएनटी मशीन होगी राजसात

पन्ना 18 जुलाई 18/न्यायालय कलेक्टर जिला पन्ना से प्राप्त जानकारी के अनुसार खनिज अधिकारी पन्ना द्वारा प्रतिवेदित किया है कि कलेक्टर महोदय, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अजयगढ़, तहसीलदार अजयगढ़ एवं नायब तहसीलदार अजयगढ द्वारा संयुक्त रूप से राजस्व टीम के साथ ग्राम रामनई तहसील अजयगढ का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मौके पर जीता पिता बद्री लोध के खेत में अवैध उत्खनन पाया गया तथा स्थल पर अवैध रूप से बालू उत्खनन करते हुए मशीन एलएनटी टव्स्टव् ब्वदेजतनबजपवद म्ुनपउमदज छनउइमत टब्म् 210ठभ्00050292 पायी गयी। मशीन आपरेटर पुलिस को देखकर मशीन छोडकर भाग गया। मशीन को पुलिस चैकी चंदौरा तहसील अजयगढ की अभिरक्षा में खडा किया गया है। मशीन मालिक अनुराग शुक्ला द्वारा खनिज विभाग में उपस्थित होकर मशीन/वाहन के समस्त दस्तावेज प्रस्तुत किए। अनावेदकगणों द्वारा अन्य ऐसे कोई दस्तावेज पेश नही किए गए जिससे उनकी मशीन से अवैध उत्खनन न किए जाने की पुष्टि हो सके।

    प्राप्त जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश गौण खनिज नियम 1996 के नियम 53 (1) के अनुसार अनाधिकृत उत्खनन एवं परिवहन के लिए शस्ति प्रथमवार, द्वितीयवार, तृतीयवार व चतुर्थवार अधिरोपित किए जाने को लेख है व नियम 53 (2) में विहित प्रावधान अनुसार अवैध परिवहन/ उत्खनन के प्रकरणों में खनिज का राजसात किए जाने का लेख किया गया है। साथ ही मध्यप्रदेश खनिज साधन विभाग भोपाल के अनुसार नदियों से रेत अवैध उत्खनन के दौरान मशीनों के उपयोग पर प्रतिबंध लगाया गया है। खनिज अधिकारी पन्ना द्वारा म0प्र0 गौण खनिज नियम 1996 के नियम 53 (3) के अनुसार जप्त औजार मशीन वाहन को राजसात किए जाने की कार्यवाही हेतु प्रतिवेदन प्रेषित किया गया है। मशीन के संबंध में कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग, विद्युत यांत्रिकी से मशीन के संबंध में प्रतिवेदन लिया गया। कार्यपालन यंत्री विद्युत यांत्रिकी पन्ना द्वारा प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया जिसमें जप्तशुदा मशीन की कीमत 30 लाख रूपये बताई गयी।

    कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने जप्त की गयी एक मशीन एलएनटी टव्स्टव् ब्वदेजतनबजपवद म्ुनपउमदज छनउइमत टब्म् 210ठभ्00050292 को मध्यप्रदेश गौण खनिज नियम, 1996 के नियम 53 की कंडिका 3 ’’जब्त औजार, मशीन एवं वाहनों को राजसात/उन्मुक्त किया जाना तथा राजसात सामग्री को नीलाम/निविदा निवर्तित किया जाना में उल्लिखित प्रावधानों एवं प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए राजसात किए जाने के आदेश पारित किए हैं। उन्होंने खनिज अधिकारी पन्ना एवं जिला परिवहन अधिकारी पन्ना तथा कार्यपालन यंत्री विद्युत यांत्रिकी विभाग पन्ना को निर्देशित किया है कि जप्त की गयी मशीन को राज्य सरकार द्वारा विहित पारदर्शी नीलामी/निविदा प्रक्रिया द्वारा निवर्तित करने की कार्यवाही सुनिश्चित करें।
समाचार क्रमांक 224-2158

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति