मनहर कन्या उमावि पन्ना में हाथ धुलाई एंव स्चछता रैली कार्यक्रम आयोजित
पन्ना 18 जुलाई 18/जिला युवा समनव्य नेहरू युवा पन्ना ने बताया कि 18 जुलाई 2018 को राष्ट्रीय स्वंयसेवक रोषनी षिवहरे द्वारा गडीखाना मनहर कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पन्ना में मिडिल स्कूल एंव हायर सेकेण्डरी स्कूल में हाथ धुलाई एंव स्वच्छता रैली कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें स्वच्छता के संबधं में जानकरी दी गई एंव बच्चों को यह संदेष दिया गया कि षौच करने के बाद अपने हाथ साबुन तथा डिटोल से अच्छी तरह से धोना चाहिए तथा खाना खाने के पहले हाथ धोना चाहिए। यह संदेष सभी बच्चों को दिया गया। कार्यक्रम मेें आषा साहू कार्यकर्ता एंव सितारा बैगम द्वारा छात्राओं एवं बच्चों के साथ स्वच्छता संबंधी रैली निकाली गई। जिसमें स्वच्छता के बारे में जानकारी दी गई एंव स्वच्छता संबंधी नारे लगाये गये।
जिला स्तर की अनेक योजनाओं के बारे में बताया गया बेटी बचाओं बेटी पढाओं, लाड़ली लक्ष्मी योजना, पोषण आहार, टीकाकरण आदि की जानकारी दी गयी। जूही मुसलमान द्वारा कार्यक्रम आयोजन में सहयोग प्रदान किया गया। कार्यक्रम में रोषनी षिवहरे ने कहा विभिन्न प्रकार के रोग हाथों के माध्यम भोजन से षरीर में वेक्टेरिया फैलाते है। इसलिए आज से सभी उपस्थित बच्चे, छात्राओं एंव कार्यकर्ता संकल्प लें कि नियमित हाथ धुलाई करंेगे व रोगांे से मुक्त रहेंगे।
समाचार क्रमांक 231-2165
जिला स्तर की अनेक योजनाओं के बारे में बताया गया बेटी बचाओं बेटी पढाओं, लाड़ली लक्ष्मी योजना, पोषण आहार, टीकाकरण आदि की जानकारी दी गयी। जूही मुसलमान द्वारा कार्यक्रम आयोजन में सहयोग प्रदान किया गया। कार्यक्रम में रोषनी षिवहरे ने कहा विभिन्न प्रकार के रोग हाथों के माध्यम भोजन से षरीर में वेक्टेरिया फैलाते है। इसलिए आज से सभी उपस्थित बच्चे, छात्राओं एंव कार्यकर्ता संकल्प लें कि नियमित हाथ धुलाई करंेगे व रोगांे से मुक्त रहेंगे।
समाचार क्रमांक 231-2165
Comments
Post a Comment