गायत्री शक्ति पीठ पन्ना में टमाटर साॅस, जैम, अचार का निःषुल्क प्रषिक्षण आज
पन्ना 27 जुलाई 18/पन्ना जिले के तेजस्वनी एवं उद्यानिकी विभाग द्वारा फल एवं सब्जी परिरक्षण कार्यषाला के चैथे दिन प्रषिक्षण देने आये फल प्रषिक्षण केन्द्र इन्दौर के प्रषिक्षक श्री ललित भटनागर एवं मिलनपाल द्वारा आज मिक्स फ्रूट जैम बनाने के संबंध में व्यवहारिक एवं सिद्धान्तिक प्रषिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में बताया गया कि मिक्स फ्रूट जैम स्वास्थ के लिये बहुत लाभ दायक होता है। मिक्स फ्रूट जैम बनाने में सेव, अनानास, केला, आम, पपीता का उपयोग किया जाता है क्योंकि फलों में आपको सेहतमंद बनाने वाले सारे मिनरल्स और विटामिन्स पर्याप्त मात्रा में पाये जाते है। जिला कार्यक्रम प्रबंधक तेजस्वनी पन्ना संजीव सिंह द्वारा बताया गया कि पन्ना कि महिलाओं द्वारा बनाया गया मिक्स फ्रूट जैम एवं टमाटर साॅस पैकिंग कर भोपाल के डी.बी. माॅल में भेजा गया। सहायक संचालक उद्यान श्री महेन्द्र मोहन भट्ट द्वारा बताया गया कि कल गायत्री शक्तिपीठ बेनीसागर रोड पन्ना में दोपहर 2 बजे से टमाटर साॅस, जैम,अचार च्वयनप्रास का निःषुल्क प्रषिक्षण दिया जायेगा जिसमें अधिक से अधिक महिलाओं को प्रषिक्षित होने की अपील की है।
समाचार क्रमांक 355-2289
समाचार क्रमांक 355-2289
Comments
Post a Comment