मंत्री सुश्री महदेले ने दी 3 लाख 94 हजार रूपये की उपचार सहायता

पन्ना 27 जुलाई 18/सुश्री कुसुम सिंह महदेले मंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने अपने स्वैच्छानुदान मद से 197 जरूरतमंदों को 3 लाख 94 हजार रूपये की उपचार सहायता दी है। अपर कलेक्टर ने बताया है कि पन्ना ग्राम पटीबजरिया की पानबाई सिंह, ग्राम कृष्णाकल्याणपुर निवासी झुर्रा, रमिया गौड, राजापुर के रामआसरे, सुनहरा की पान बाई गौड, कृष्णाकल्याणपुर निवासी बित्हलिया प्रजापति, कुंती अहिरवार, तिरारिया अहिरवार, बुइया गौड, पटीबजरिया के कन्छेदी यादव, सिरस्वाहा के भगुन्ती कोरी, जनकपुर निवासी विनोद कुशवाहा, गीता कुशवाहा, प्रेमक कुशवाहा, नयापुरवा की शिवानी कुशवाहा, बिलखुरा की भारती यादव, कृष्णाकल्याणपुर निवासी सुनीता यादव, राजाराम अहिरवार, तुलसा यादव, केशर बाई यादव, बिट्टी बाई यादव, जनकपुर निवासी जमुना कुशवाहा, मुन्नी लाल कुशवाहा एवं रज्जन विश्वकर्मा को 2-2 हजार रूपये की उपचार सहायता दी गयी है।

    उन्होंने बताया कि ताराझरकुआं के अजीज मोहम्मद, मकरगंज के भूपत दहायत, सिलधरा के रावेन्द्र कुमार पाण्डेय, एनएमडीसी के बन्टू यादव, भैरहा के बाबूलाल, बांधीकला की कुम्मी बाई कुशवाहा, नारंगीबाग के आयुष कुशवाहा, पुरूषोत्तमपुर की सुहागरानी, धरमपुर के सकवा गौड, सिमरा के लुन्जे गौड, जनकपुर की श्रीमती भारती कुशवाहा, पुरूषोत्तमपुर निवासी सुरेश गौड, सरोज रैकवार, मख्खन रैकवार, गहरा की राखी गौर, खजरीकुडार के पुष्पेन्द्र सिंह यादव, रक्सेहा के हरिपद सरकार, बरियापुर के कामता प्रसाद पटेल, पुरूषोत्तमपुर की रूकमन कुशवाहा, नयापुरवा की रज्जी बाई कोरी, खोरा की श्याम बाई, गहरा की पूजा सिंह गौर, रनवाहा के रामदास तथा पहाडीखेरा की पिसुनिया बाई को 2-2 हजार रूपये की उपचार सहायता दी गयी है। अहिरगवां के जोगमाया बर्मन, धरमपुर के विष्णु कुमार मिश्रा, अहिरगुवां की विद्या बर्मन, अंजली बर्मन, दलहान चैकी की संगीता जाटव, कृष्णाकल्याणपुर की रामबाई, जनकपुर की आशिया बेगम, बरहोंकुदकपुर निवासी देवीदीन गौड, गहरा की रश्मि साहू, सुनहरा की सविता, जनकपुर की हीरा बाई, जसोदा गौड, रानीपुर की सुम्मा बाई गौड, सिमरा की कमला गौड, कला बाई गौड, खजरीकुडार की कल्लू बाई यादव, कुडार निवासी सिरदर सिंह यादव, सिमरा के रामकिशोर गौड, कुडार की मुनिया बाई आदिवासी, बरबसपुरा के सोनेलाल ढीमर तथा पन्ना निवासी प्यारेलाल वंशकार को 2-2 हजार रूपये की उपचार सहायता दी गयी है।

    उन्होंने बताया कि ग्राम कृष्णाकल्याणपुर निवासी विशराम गौड, किशुन लाल अहिरवार, फगुनिया, मुन्नी लाल, सरिया अहिरवार, सुनीता बाई, आरती देवी, लक्ष्मी बाई, झल्लू यादव, लक्ष्मीपुर की सुहोद्रा बाई, पटी के रामभवानी अहिरवार, बाबूलाल अहिरवार, कुडार के कपूर सिंह यादव, जनकपुर के बट्टू लाल गौड, एनएमडीसी की फग्गो बाई वंशकार, जनकपुर की कुुसुम बाई अहिरवार, अहिरगुवां के ठाकुर दास बर्मन, मडला के भरत शिवहरे, सिलधरा के रामदीन सेन, रामजी अहिरवार, रामप्रसाद, गुडहा के प्यारेमोहन गौड तथा मडला के ओमप्रकाश शिवहरे को 2-2 हजार रूपये की उपचार सहायता दी गयी है। खजरीकुडार निवासी देवका बाई यादव, खंजन बाई, बृजपुर की राजकुमारी गौड, धनौजा की आशा बाई, जनकपुर की मोहरानी कुशवाहा, पुरूषोत्तमपुर की शीला, कंुजवन की सरला सेन, एनएमडीसी की अनसुईया कोरी, जनकपुर की रूकमन कुशवाहा, सरकोहा के नत्थू यादव, जनकपुर की कुन्ता बाई, धरमपुर की सोना कुशवाहा, जनकपुर की फूलकली, केशकली, बजरिया के कुंवर गौड, पटी निवासी ऊषा गौड, राजाराम गौड, लक्ष्मीपुर निवासी सपना यादव, निर्भय यादव, दहलान चैकी के रामलखन विश्वकर्मा, खजरीकुडार की मालती यादव, कुष्णा बाई, दहलान चैकी के मुकुन्द्र सिंह यादव, रंजोर सिंह, खजरीकुडार की राम बाई तथा कृष्णाकल्याणपुर के धूप सिंह को 2-2 हजार रूपये की उपचार सहायता दी गयी है।

    उन्होंने बताया कि कृष्णाकल्याणपुर निवासी दस्सी बाई, सविता अहिरवार, रूप सिंह, मीरा बाई यादव, सीमा, जनकपुर की मीरा बाई, मालती अहिरवार, कंचन अहिरवार, हरदुआ की सुमन सेन, हरदुआ निवासी फूलबाई सेन, किरण सेन, पूजा सेन, भोले प्रसाद सेन, सुम्मेर सिंह यादव, रामगोपाल सेन, श्रीमती फगुनिया, शीला गौड, गेंदा बाई, रामरति गोड, रबीता बाई, गेंदा, रीता, चन्द्रा, राधा बाई, समपतिया तथा कृष्णाकल्याणपुर की मीरा बाई अहिरवार को 2-2 हजार रूपये की उपचार सहायता दी गयी है। जनकपुर निवासी हीरा बाई, बिहारी, जमुनिया, धुरिया अहिरवार, कमला बाई, पतिया गौड, झर्री बाई, मुलिया गौड, दिया की भूरी, बृजपुर की दस्या गौड, सकरिया की भूरी बाई, रामकली गौड, पहाडीखेरा की सीता गौड, गांधीग्राम की विमला, सुनहरा के छुट्टुन, जनकपुर की सुनीता अहिरवार, फूल बाई, देशराज पाल, पन्ना निवासी गीता बाई, लक्ष्मी बाई, सुषमा बेबी, शाकुन्तला गौड, सविता यादव, रेखा यादव तथा राधारानी को 2-2 हजार रूपये की उपचार सहायता दी गयी है। ग्राम पुराना पन्ना की सियारानी, खुशिदा बेगम, सकुरन, रहमत बेगम, वर्षारानी, हसमत, जनकपुर निवासी सुरेन्द्र गौड, त्रशिया बाई, कुंजवन के अनिमेश चन्द्रा, बृजपुर की विसाखारानी सरदार, कुंजवन की दीपिका मजुमदार, जगात चैकी के संतोष यादव, गहदरा के बाबूलाल, पुरूषोत्तमपुर के मुन्ना साहू, पुराना पन्ना निवासी रामभरोसे प्रजापति, सरमनिया प्रजापति, रक्सेहा के गुरूपद मंडल, मोहनपुरवा के भरत कुशवाहा, राहुल कुशवाहा, हाटूपुर की तरूलता महंत खजरीकुडार निवासी परमी अहिरवार, शांति गौड, कल्लू बाई, अठैया चैधरी, ग्राम मडला के पूरन लाल प्रजापति तथा धनिया बाई को 2-2 हजार रूपये की उपचार सहायता दी गयी है।
समाचार क्रमांक 349-2283

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति