कार्यकर्ता को नोटिस

पन्ना 27 जुलाई 18/पदीय दायित्वों का नियमानुसार सम्पादन करना नही पाए जाने पर मिनी आंगनवाडी कार्यकर्ता केन्द्र हिनौता दुबे श्रीमती प्रिया द्विवेदी को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना गुनौर सुश्री कीर्ति चंदेल ने बताया कि विगत दिवसों में आंगनवाडी केन्द्र हिनौता दुबे के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान श्रीमती प्रिया बिना पूर्व सूचना/अवकाश स्वीकृति के अनुपस्थित पायी गयी। साथ ही केन्द्र का समय पर खुलना नही पाया गया। इसके अतिरिक्त शासन द्वारा जारी नियमानुसार श्रीमती द्विवेदी को मुख्यालय में रहकर अपने पदीय दायित्वों का निर्वहन करना चाहिए लेकिन उनके द्वारा पन्ना जिला मुख्यालय से आना-जाना किया जाता है। उनके कृत्यों से स्पष्ट होता है कि श्रीमती प्रिया अपने पदीय दायित्वों का सम्पादन नही करते हुए मनमाने तरीके से कार्य करने की आदी हैं। जिसके लिए अनुपस्थित पाए गए दिवस को कार्य नही तो वेतन नही किया गया है। साथ ही उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही के लिए कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है। तीन दिवस के अन्दर स्वयं उपस्थित होकर समाधानकारक जबाव प्रस्तुत नही करने पर श्रीमती प्रिया द्विवेदी के विरूद्ध नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही की जा सकेगी। 
समाचार क्रमांक 357-2291

Comments

Popular posts from this blog

ग्रामों में सहभागी सीख एवं क्रियान्वयन प्रक्रिया (पी.एल.ए.) की बैठकों का आयोजन

E-रोजगार और निर्माण 10 सितम्बर से 16 सितम्बर - 2018

अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस आज वरिष्ठ नागरिकों को किया जाएगा सम्मानित