पन्ना की महिलाओं द्वारा तैयार सामग्री का पीएस श्री कंसोटिया द्वारा अवलोकन

पन्ना 26 जुलाई 18/पन्ना जिले के तेजस्वनी एवं उद्यानिकी विभाग द्वारा फल एवं सब्जी परिरक्षण पर महिलाआंे को प्रशिक्षण दिलाया गया था। प्रशिक्षण प्राप्त कर जिले कि महिलाओं द्वारा बनाया गया टमाटर साॅस, आचार एवं फलों का जैम पैकिंग कर भोपाल के डी.बी. माॅल में दिनांक 27 जुलाई से 30 जुलाई 2018 तक स्टाॅल लगाकर बेचा जा रहा है। महिला द्वारा तैयार इन सामग्रियों का अवलोकन प्रमुख सचिव महिला बाल विकास श्री जे.एन. कन्सोटिया एवं प्रबंध संचालक तेजस्विनी श्रीमती सोनाली पोछे बांगडेकर द्वारा किया गया। उन्होंने जिले की महिलाओं द्वारा तैयार उत्पादों के लिए प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया।
समाचार क्रमांक 364-2298

Comments

Popular posts from this blog

ग्रामों में सहभागी सीख एवं क्रियान्वयन प्रक्रिया (पी.एल.ए.) की बैठकों का आयोजन

उषा किरण योजना संबंधी दो दिवसीय प्रशिक्षण 23 एवं 24 को

सीएम हेल्पलाईन में शिकायतों को स्पेशल क्लोज करने की नई सुविधा