स्नातक तृतीय चरण के लिये सीट आवंटन जारी

पन्ना 27 जुलाई 18/उच्च शिक्षा विभाग ने शैक्षणिक सत्र 2018-19 के लिये स्नातक तृतीय चरण में प्रवेश आवंटन जारी कर दिये गये हैं। तृतीय चरण तक कुल 4 लाख 68 हजार 328 पंजीकृत आवेदक¨ं में से 4 लाख 26 हजार 353 आवेदक¨ं द्वारा अपने दस्तावेज¨ं का सत्यापन करवाया गया है। तृतीय चरण के बाद शेष किन्तु प्रवेश अप्राप्त आवेदक¨ं में से तृतीय चरण के लिये कुल 70 हजार 153 आवेदक¨ं क¨ उनकी वरीयता एवं गुणानुक्रम के आधार पर सीट आवंटन-पत्र जारी किये गये हैं।

तृतीय चरण स्नातक में सामान्य की 15 हजार 450, अन्य पिछड़ा वर्ग में क्रीमी की 391 अ©र नान क्रीमी की 31 हजार 683, अनुसूचित-जाति की 13 हजार 404 तथा अनुसूचित-जनजाति की 9,225 श्रेणीवार सीट आवंटित की गई है। कुल आवंटित 70 हजार 153 आवेदक¨ं में से 43 हजार 363 प्रथम, 14 हजार 939 क¨ द्वितीय, 6,444 क¨ तृतीय, 2,596 क¨ चतुर्थ, 1,375 क¨ पाँचवीं, 658 क¨ छठवीं, 399 क¨ सातवीं, 243 क¨ आठवीं अ©र 137 क¨ नवीं वरीयता के आधार पर सीट आवंटित की गई है। कुल 70 हजार 153 आवंटित आवेदक¨ं में से 40 हजार 187 छात्र अ©र 29 हजार 966 छात्राएँ शामिल हैं।
समाचार क्रमांक 361-2295

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति