स्नातक तृतीय चरण के लिये सीट आवंटन जारी
पन्ना 27 जुलाई 18/उच्च शिक्षा विभाग ने शैक्षणिक सत्र 2018-19 के लिये स्नातक तृतीय चरण में प्रवेश आवंटन जारी कर दिये गये हैं। तृतीय चरण तक कुल 4 लाख 68 हजार 328 पंजीकृत आवेदक¨ं में से 4 लाख 26 हजार 353 आवेदक¨ं द्वारा अपने दस्तावेज¨ं का सत्यापन करवाया गया है। तृतीय चरण के बाद शेष किन्तु प्रवेश अप्राप्त आवेदक¨ं में से तृतीय चरण के लिये कुल 70 हजार 153 आवेदक¨ं क¨ उनकी वरीयता एवं गुणानुक्रम के आधार पर सीट आवंटन-पत्र जारी किये गये हैं।
तृतीय चरण स्नातक में सामान्य की 15 हजार 450, अन्य पिछड़ा वर्ग में क्रीमी की 391 अ©र नान क्रीमी की 31 हजार 683, अनुसूचित-जाति की 13 हजार 404 तथा अनुसूचित-जनजाति की 9,225 श्रेणीवार सीट आवंटित की गई है। कुल आवंटित 70 हजार 153 आवेदक¨ं में से 43 हजार 363 प्रथम, 14 हजार 939 क¨ द्वितीय, 6,444 क¨ तृतीय, 2,596 क¨ चतुर्थ, 1,375 क¨ पाँचवीं, 658 क¨ छठवीं, 399 क¨ सातवीं, 243 क¨ आठवीं अ©र 137 क¨ नवीं वरीयता के आधार पर सीट आवंटित की गई है। कुल 70 हजार 153 आवंटित आवेदक¨ं में से 40 हजार 187 छात्र अ©र 29 हजार 966 छात्राएँ शामिल हैं।
समाचार क्रमांक 361-2295
तृतीय चरण स्नातक में सामान्य की 15 हजार 450, अन्य पिछड़ा वर्ग में क्रीमी की 391 अ©र नान क्रीमी की 31 हजार 683, अनुसूचित-जाति की 13 हजार 404 तथा अनुसूचित-जनजाति की 9,225 श्रेणीवार सीट आवंटित की गई है। कुल आवंटित 70 हजार 153 आवेदक¨ं में से 43 हजार 363 प्रथम, 14 हजार 939 क¨ द्वितीय, 6,444 क¨ तृतीय, 2,596 क¨ चतुर्थ, 1,375 क¨ पाँचवीं, 658 क¨ छठवीं, 399 क¨ सातवीं, 243 क¨ आठवीं अ©र 137 क¨ नवीं वरीयता के आधार पर सीट आवंटित की गई है। कुल 70 हजार 153 आवंटित आवेदक¨ं में से 40 हजार 187 छात्र अ©र 29 हजार 966 छात्राएँ शामिल हैं।
समाचार क्रमांक 361-2295
Comments
Post a Comment