निःशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा अधिनियम-2009 समस्त निजी विद्यालयों के संचालक सभी प्रक्रिया 30 जुलाई तक पूर्ण करें
पन्ना 27 जुलाई 18/जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र पन्ना ने बताया है कि निःशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा अधिनियम 2009 के अंतर्गत सत्र 2018 में जिले के 399 निजी विद्यालयों में आरक्षित 25 प्रतिशत 4374 सीटों के विरुद्व 4140 आवेदन पत्र अनलाइन भरे गये थे। प्रवेश की प्रक्रिया के अंतर्गत लाटरी के द्वारा सीटों का आवंटन करने की तिथि 10 जुलाई को राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के द्वारा रेण्डम आधार पर लाटरी से आवेदकों को सीट आवंटित की जा चुकी हैं तथा एसएमएस के माध्यम से उन्हें सीट आवंटन की जानकारी प्रदान की गई हैं। जिन 3691 आवेदकों को सीट आवंटित हुई थी उनके द्वारा अपने नोडल अधिकारी के द्वारा बच्चे के दस्तावेजों का सत्यापन कराया गया। सत्यापन के पश्चात 1485 बच्चे एडमीशन के लिये पात्र पाये गये बीआरसी द्वारा निजी विद्यालयों को आनलाइन पोर्टल पर विद्यालय के लिऐ भेजा जा चुका हैं।
उन्होंने बताया कि प्रवेश के अंतिम चरण में विद्यालय द्वारा अपने पासवर्ड से लागिन कर भेजे गये बच्चों को अपने विद्यालय में एडमीशन हेतु रिपोर्ट करना होता है। आज दिनांक तक 1485 पात्र बच्चों में से मात्र 297 बच्चों को आनलाइन रिपोर्ट किया गया हैं। यदि विद्यालय भेजे गये बच्चों को अपने विद्यालय में रिपोर्ट नहीं करता हैं तो इन बच्चों की फीस प्रतिपूर्ति नहीं हो सकेगी। समस्त निजी विद्यालयों के संचालक उपरोक्त प्रक्रिया को दिनांक 30 जुलाई 2018 तक पूर्ण करना सुनिश्चित करें।
समाचार क्रमांक 351-2285
उन्होंने बताया कि प्रवेश के अंतिम चरण में विद्यालय द्वारा अपने पासवर्ड से लागिन कर भेजे गये बच्चों को अपने विद्यालय में एडमीशन हेतु रिपोर्ट करना होता है। आज दिनांक तक 1485 पात्र बच्चों में से मात्र 297 बच्चों को आनलाइन रिपोर्ट किया गया हैं। यदि विद्यालय भेजे गये बच्चों को अपने विद्यालय में रिपोर्ट नहीं करता हैं तो इन बच्चों की फीस प्रतिपूर्ति नहीं हो सकेगी। समस्त निजी विद्यालयों के संचालक उपरोक्त प्रक्रिया को दिनांक 30 जुलाई 2018 तक पूर्ण करना सुनिश्चित करें।
समाचार क्रमांक 351-2285
Comments
Post a Comment