“परख’’ वीडियो कांफ्रेंस आज
पन्ना 27 जुलाई 18/मुख्य सचिव की अध्यक्षता में “परख” वीडियो कांफें्रस का आयोजन 28 जुलाई 2018 को दोपहर बाद 3 बजे से किया गया है। वीडियो कांफें्रस में एजेण्डावार संबंधित विभागों के बिन्दुओं पर चर्चा एवं समीक्षा की जाएगी। इस संबंध में कलेक्टर श्री मनोज खत्री द्वारा विगत दिवस पूर्व समीक्षा बैठक भी ली गयी थी। कलेक्टर ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्धारित समय के पूर्व पूरी जानकारी के साथ कलेक्ट्रेट स्थित जिला वीडियो कांफें्रस कक्ष में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं।
समाचार क्रमांक 354-2288
समाचार क्रमांक 354-2288
Comments
Post a Comment