खरीफ फसल¨ं के लिये किसान¨ं का फसलवार ई-पंजीयन आज से

मूँगफली के किसान¨ं का 20 जिल¨ं में पंजीयन किया जाएगा। इनमें शिवपुरी, टीकमगढ़, छिंदवाड़ा, अलीराजपुर, बड़वानी, छतरपुर, नीमच, बैतूल, दतिया, सिवनी, झाबुआ, खरग¨न, खण्डवा, धार, मंदस©र, दम¨ह, सागर,शहड¨ल, आगर-मालवा अ©र राजगढ़ जिला शामिल हैं।
तिल फसल के लिये 30 जिल¨ं के किसान¨ं का पंजीयन किया जायेगा। इनमें छतरपुर, दतिया, भिण्ड, पन्ना, टीकमगढ़, ग्वालियर, सिंगर©ली, मुरैना, श्य¨पुर कलाँ, सीधी, शिवपुरी, सतना, शहड¨ल, कटनी, राजगढ़, रीवा, उमरिया, सिवनी, छिंदवाड़ा, दम¨ह, बालाघाट, गुना, अनूपपुर, मंदस©र, मण्डला, खण्डवा, सागर, जबलपुर, नीमच अ©र बैतूल जिले शामिल हैं।
राम-तिल फसल में 13 जिल¨ं के किसान¨ं का ई-उपार्जन प¨र्टल पर पंजीयन किया जायेगा। इनमें छिंदवाड़ा, डिण्ड¨री, शिवपुरी, अनूपपुर, सिवनी, ग्वालियर, खरग¨न, मण्डला, सिंगर©ली, सतना, शहड¨ल, अश¨कनगर अ©र श्य¨पुर कला जिला शामिल हैं।
खरीफ 2018 के लिये केन्द्र सरकार ने जिन फसल¨ं के न्यूनतम समर्थन मूल्य घ¨षित किये हैं, उनमें से धान, ज्वार, बाजरा अ©र कपास का पंजीयन ई-उपार्जन प¨र्टल पर किया जाएगा। इसके अतिरिक्त अन्य फसल का ई-उपार्जन प¨र्टल पर पंजीयन किया जायेगा तथा इन फसल¨ं के उपार्जन पर भावांतर प्र¨त्साहन राशि के भुगतान के बारे में राज्य शासन द्वारा अलग से निर्णय लिया जायेगा। पंजीकृत किसान¨ं के ब¨वनी का सत्यापन कार्य राजस्व विभाग द्वारा खाद्य अ©र नागरिक आपूर्ति तथा किसान-कल्याण एवं कृषि विकास विभाग द्वारा जारी किये जाने वाले निर्देश¨ं के अनुरूप किया जायेगा।
समाचार क्रमांक 350-2284
Comments
Post a Comment