पीएम आवास योजना के लक्ष्य पूर्ण करने पर जिला एवं जनपद स्तर पर मिलेगा पुरस्कार
पन्ना 27 जुलाई 18/प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत जिला एवं जनपद स्तर पर निर्धारित लक्ष्य 31 अगस्त 2018 तक पूर्ण करने पर संबंधित जिले को 3 लाख रूपए तथा संबंधित जनपद को 2 लाख रूपए का पुरस्कार दिया जाएगा। जिन जिलों के लक्ष्य 3000 या उससे कम है तथा जिन जनपदों के लक्ष्य 500 या उससे कम हैं, उन्हें इस पुरस्कार की पात्रता नहीं होगी। जिला एवं जनपद स्तर पर प्राप्त राशि में किसी भी व्यक्ति विशेष को पुरस्कार राशि के 5 प्रतिशत अधिकतम राशि नगद दी जा सकेगी।
समाचार क्रमांक 352-2286
समाचार क्रमांक 352-2286

Comments
Post a Comment