इंजीनियरिग अ©र पाॅलीटेक्निक काॅलेज¨ं में रिक्त सीट¨ं के लिए ह¨गी संस्था स्तर की काउंसलिंग
पन्ना 27 जुलाई 18/इंजीनियरिंग अ©र पाॅलीटेक्निक काॅलेज¨ं में केन्द्रीयकृत काउंसलिंग के बाद रिक्त रह गई सिट¨ं के लिये संस्था स्तर की काउंसलिंग (सी.एल.सी.) का कार्यक्रम घ¨षित कर दिया गया है। आॅनलाइन रजिस्ट्रेशन 29 जुलाई से एक अगस्त तक ह¨गा। इच्छुक संस्था में प्रवेश के लिए 2 अगस्त क¨ सुबह 10.30 बजे उपस्थित ह¨ना ह¨गा।
प्रथम चरण की सीएलसी के बाद रिक्त रहने वाली सीट¨ं के लिए आॅनलाइन रजिस्ट्रेशन 3 से 5 अगस्त तक ह¨गा। इच्छुक संस्था में प्रवेश 6 अगस्त क¨ ह¨गा। रिक्त सीट¨ं के लिऐ फिर से आॅनलाइन रजिस्ट्रेशन 7 से 9 अगस्त तक ह¨गा तथा वांछित संस्था में प्रवेश के लिए 10 अगस्त क¨ उपस्थित ह¨ना पड़ेगा। शेष सीट¨ं के लिए रजिस्ट्रेशन 11 से 13 अगस्त तक ह¨गा। प्रवेश के लिए संस्था में 14 अगस्त क¨ उपस्थित ह¨ना ह¨गा।
काउंसलिंग डिप्ल¨मा-इंजीनियरिंग, पीपीटी/नाॅन पीपीटी/ अम्बेडकर-एकलव्य य¨जना में पाठ्यक्रम¨ं के प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिये ह¨गी। यह प्रदेश के सभी शासकीय, स्व-शासी, अनुदान प्राप्त, स्व-वित्तीय, निजी क्षेत्र के पाॅलीटेक्नीक अ©र इंजीनियरिंग काॅलेज¨ं में संचालित पाठ्यक्रम¨ं के लिये है।
प्रवेश का अवसर प्राप्त करने के लिये संस्था की काउंसलिंग हेतु पंजीयन करा चुके अभ्यर्थी, अधिकृत वेबसाइट पर संस्था/ब्रांच की उपलब्ध रिक्तिय¨ं का अवल¨कन कर उपर¨क्त दर्शायी गई तिथिय¨ं पर प्रवेश का अवसर प्राप्त करने के लिये इच्छुक संस्था में प्रातरू 10.30 बजे से द¨पहर 12.00 तक स्वयं उपस्थिति दर्ज करवाना आवश्यक है। तत्पश्चात मेरिट के अनुसार प्रवेश की कार्यवाही की जावेगी।
डिप्ल¨मा इंजीनियरिंग में प्रथमतरू पीपीटी-2018 प्रवेश परीक्षा की मेरिट के आधार पर य¨ग्यताक्रम में अ©र इसके बाद स्थान रिक्त रहने पर अर्हकारी परीक्षा के प्राप्तांक¨ं के य¨ग्यताक्रम में मेरिट के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा।
डिप्ल¨मा (नान-पीपीटी) पाठ्यक्रम¨ं में अर्हकारी परीक्षा के आधार पर प्रवेश की कार्यवाही की जायेगी। डाॅ. बाबा साहब अम्बेडकर/एकलव्य य¨जना में डिप्ल¨मा पाठ्यक्रम¨ं अर्हकारी परीक्षा के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा। डिप्ल¨मा इंजीनियरिंग (पीपीटी)/नान-पीपीटी/अम्बेडकर-एकलव्य य¨जनान्तर्गत पाठ्यक्रम¨ं के प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिये अभ्यर्थी क¨ पृथक-पृथक पंजीयन करवाना ह¨गा।
प्रवेश नियम, विस्तृत समय-सारणी, अभ्यर्थी मार्गदर्शिका/ काउंसलिंग प्रक्रिया, अधिकृत सहायता केन्द्र¨ं की सूची आदि वेबसाइट ूूू.कजमउचबवनदेमससपदह तथा कजम.उचवदसपदम.हवअ.पद पर उपलब्ध है।
समाचार क्रमांक 363-2297
प्रथम चरण की सीएलसी के बाद रिक्त रहने वाली सीट¨ं के लिए आॅनलाइन रजिस्ट्रेशन 3 से 5 अगस्त तक ह¨गा। इच्छुक संस्था में प्रवेश 6 अगस्त क¨ ह¨गा। रिक्त सीट¨ं के लिऐ फिर से आॅनलाइन रजिस्ट्रेशन 7 से 9 अगस्त तक ह¨गा तथा वांछित संस्था में प्रवेश के लिए 10 अगस्त क¨ उपस्थित ह¨ना पड़ेगा। शेष सीट¨ं के लिए रजिस्ट्रेशन 11 से 13 अगस्त तक ह¨गा। प्रवेश के लिए संस्था में 14 अगस्त क¨ उपस्थित ह¨ना ह¨गा।
काउंसलिंग डिप्ल¨मा-इंजीनियरिंग, पीपीटी/नाॅन पीपीटी/ अम्बेडकर-एकलव्य य¨जना में पाठ्यक्रम¨ं के प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिये ह¨गी। यह प्रदेश के सभी शासकीय, स्व-शासी, अनुदान प्राप्त, स्व-वित्तीय, निजी क्षेत्र के पाॅलीटेक्नीक अ©र इंजीनियरिंग काॅलेज¨ं में संचालित पाठ्यक्रम¨ं के लिये है।
प्रवेश का अवसर प्राप्त करने के लिये संस्था की काउंसलिंग हेतु पंजीयन करा चुके अभ्यर्थी, अधिकृत वेबसाइट पर संस्था/ब्रांच की उपलब्ध रिक्तिय¨ं का अवल¨कन कर उपर¨क्त दर्शायी गई तिथिय¨ं पर प्रवेश का अवसर प्राप्त करने के लिये इच्छुक संस्था में प्रातरू 10.30 बजे से द¨पहर 12.00 तक स्वयं उपस्थिति दर्ज करवाना आवश्यक है। तत्पश्चात मेरिट के अनुसार प्रवेश की कार्यवाही की जावेगी।
डिप्ल¨मा इंजीनियरिंग में प्रथमतरू पीपीटी-2018 प्रवेश परीक्षा की मेरिट के आधार पर य¨ग्यताक्रम में अ©र इसके बाद स्थान रिक्त रहने पर अर्हकारी परीक्षा के प्राप्तांक¨ं के य¨ग्यताक्रम में मेरिट के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा।
डिप्ल¨मा (नान-पीपीटी) पाठ्यक्रम¨ं में अर्हकारी परीक्षा के आधार पर प्रवेश की कार्यवाही की जायेगी। डाॅ. बाबा साहब अम्बेडकर/एकलव्य य¨जना में डिप्ल¨मा पाठ्यक्रम¨ं अर्हकारी परीक्षा के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा। डिप्ल¨मा इंजीनियरिंग (पीपीटी)/नान-पीपीटी/अम्बेडकर-एकलव्य य¨जनान्तर्गत पाठ्यक्रम¨ं के प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिये अभ्यर्थी क¨ पृथक-पृथक पंजीयन करवाना ह¨गा।
प्रवेश नियम, विस्तृत समय-सारणी, अभ्यर्थी मार्गदर्शिका/ काउंसलिंग प्रक्रिया, अधिकृत सहायता केन्द्र¨ं की सूची आदि वेबसाइट ूूू.कजमउचबवनदेमससपदह तथा कजम.उचवदसपदम.हवअ.पद पर उपलब्ध है।
समाचार क्रमांक 363-2297
Comments
Post a Comment