इंजीनियरिग अ©र पाॅलीटेक्निक काॅलेज¨ं में रिक्त सीट¨ं के लिए ह¨गी संस्था स्तर की काउंसलिंग

पन्ना 27 जुलाई 18/इंजीनियरिंग अ©र पाॅलीटेक्निक काॅलेज¨ं में केन्द्रीयकृत काउंसलिंग के बाद रिक्त रह गई सिट¨ं के लिये संस्था स्तर की काउंसलिंग (सी.एल.सी.) का कार्यक्रम घ¨षित कर दिया गया है। आॅनलाइन रजिस्ट्रेशन 29 जुलाई से एक अगस्त तक ह¨गा। इच्छुक संस्था में प्रवेश के लिए 2 अगस्त क¨ सुबह 10.30 बजे उपस्थित ह¨ना ह¨गा।

प्रथम चरण की सीएलसी के बाद रिक्त रहने वाली सीट¨ं के लिए आॅनलाइन रजिस्ट्रेशन 3 से 5 अगस्त तक ह¨गा। इच्छुक संस्था में प्रवेश 6 अगस्त क¨ ह¨गा। रिक्त सीट¨ं के लिऐ फिर से आॅनलाइन रजिस्ट्रेशन 7 से 9 अगस्त तक ह¨गा तथा वांछित संस्था में प्रवेश के लिए 10 अगस्त क¨ उपस्थित ह¨ना पड़ेगा। शेष सीट¨ं के लिए रजिस्ट्रेशन 11 से 13 अगस्त तक ह¨गा। प्रवेश के लिए संस्था में 14 अगस्त क¨ उपस्थित ह¨ना ह¨गा।

काउंसलिंग डिप्ल¨मा-इंजीनियरिंग, पीपीटी/नाॅन पीपीटी/ अम्बेडकर-एकलव्य य¨जना में पाठ्यक्रम¨ं के प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिये ह¨गी। यह प्रदेश के सभी शासकीय, स्व-शासी, अनुदान प्राप्त, स्व-वित्तीय, निजी क्षेत्र के पाॅलीटेक्नीक अ©र इंजीनियरिंग काॅलेज¨ं में संचालित पाठ्यक्रम¨ं के लिये है।
प्रवेश का अवसर प्राप्त करने के लिये संस्था की काउंसलिंग हेतु पंजीयन करा चुके अभ्यर्थी, अधिकृत वेबसाइट पर संस्था/ब्रांच की उपलब्ध रिक्तिय¨ं का अवल¨कन कर उपर¨क्त दर्शायी गई तिथिय¨ं पर प्रवेश का अवसर प्राप्त करने के लिये इच्छुक संस्था में प्रातरू 10.30 बजे से द¨पहर 12.00 तक स्वयं उपस्थिति दर्ज करवाना आवश्यक है। तत्पश्चात मेरिट के अनुसार प्रवेश की कार्यवाही की जावेगी।

डिप्ल¨मा इंजीनियरिंग में प्रथमतरू पीपीटी-2018 प्रवेश परीक्षा की मेरिट के आधार पर य¨ग्यताक्रम में अ©र इसके बाद स्थान रिक्त रहने पर अर्हकारी परीक्षा के प्राप्तांक¨ं के य¨ग्यताक्रम में मेरिट के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा।

डिप्ल¨मा (नान-पीपीटी) पाठ्यक्रम¨ं में अर्हकारी परीक्षा के आधार पर प्रवेश की कार्यवाही की जायेगी। डाॅ. बाबा साहब अम्बेडकर/एकलव्य य¨जना में डिप्ल¨मा पाठ्यक्रम¨ं अर्हकारी परीक्षा के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा। डिप्ल¨मा इंजीनियरिंग (पीपीटी)/नान-पीपीटी/अम्बेडकर-एकलव्य य¨जनान्तर्गत पाठ्यक्रम¨ं के प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिये अभ्यर्थी क¨ पृथक-पृथक पंजीयन करवाना ह¨गा।

प्रवेश नियम, विस्तृत समय-सारणी, अभ्यर्थी मार्गदर्शिका/ काउंसलिंग प्रक्रिया, अधिकृत सहायता केन्द्र¨ं की सूची आदि वेबसाइट ूूू.कजमउचबवनदेमससपदह  तथा कजम.उचवदसपदम.हवअ.पद पर उपलब्ध है।
समाचार क्रमांक 363-2297

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति