कृषि विपणन पुरस्कार योजना
पन्ना 27 जुलाई 18/कृषि विपणन पुरस्कार योजना 2018-19 (द्वितीय) एक अगस्त, 2018 से 31 जनवरी, 2019 तक की अवधि के लिए प्रारंभ कर दी गई है, जिसमें कुल दस पुरस्कार में एक लाख चार हजार रूपए की राशि पुरस्कार स्वरूप प्रदान की जाएगी। अब 1 अगस्त, 2017 से मंडी प्रांगण में विक्रय की गई कृषि उपज के अनुबंध पत्र एवं भुगतान पत्रक मंडी कार्यालय में प्रस्तुत कर कृषक ईनामी कूपन प्राप्त कर सकते हैं। प्रथम पुरस्कार 21 हजार, दो द्वितीय पुरस्कार 15-15 हजार, 3 तृतीय पुरस्कार 11-11 हजार और 4 चतुर्थ पुरस्कार 5-5 हजार राशि के प्रदान किए जाएंगे।
समाचार क्रमांक 353-2287
समाचार क्रमांक 353-2287
Comments
Post a Comment