थाना कोतवाली पन्ना की कार्यवाही 12 पेटी अंग्रेजी शराब पिकअप वाहन के साथ जप्त, आरोपी गिरफतार

पन्ना 23 जनवरी 18/श्री रियाज इकबाल पुलिस अधीक्षक पन्ना के मार्ग दर्शन में परमाल सिंह मेहरा एस.डी.ओ.पी. पन्ना के निर्देशन में अवैध शराब परिवहन के विरूद्ध कार्यवाही हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम निरी. डी.के. सिंह थाना प्रभारी कोतवाली पन्ना को 23 जनवरी को मुखबिर की सूचना मिली कि ग्राम इटवां मडईयन के राकेश कुशवाहा, कोहित कुशवाहा, परषोत्तम विश्वकर्मा पिकप वाहन में अवैध शराब की पेटियॉं लेकर पन्ना आ रहा है। मुखविर की सूचना की तस्दीक हेतु हमराह बल के सत्यम पेलेस के सामने अमानगंज तिराहा पर वाहन चेकिंग किया जो पिकप क्र. एम.पी. 04 जी ए 8083 अमानगंज रोड से आने पर हमराह फोर्स के रोकने पर पिकप में पीछे पैठे दो व्यक्ति पिकप से कूद कर चीमट ओर जंगल में भाग गये जिनका पीछा किया जो अंधेरे का लाभ उठा कर भाग गये। पिकप चालक को अभिरक्षा में लेकर नाम पता पूछॉ तो उसने अपना नाम परषोत्तम विश्वकर्मा पिता स्व. रतन लाल विश्वकर्मा उम्र 32 वर्ष निवासी असरानी मोहल्ला अमानगंज का होना बताया। पिकअप की तलासी ली गई तो पिकअप में गोवा विस्की शराब के 12 पेटी कीमती 48000 रूपये रखी पाई गयी बेचने के संबंध में लाईसेंस आदि के संबंध में पूछतॉछ की गई तो ग्राम इटवा मडइयन से सी.डी. उर्फ राकेश कुशवाहा एवं मोहित कुशवाहा के साथ शराब को पन्ना लाना जो दोनो साथ में थे भाग गये है। कोई लाइसेंस ना होना बताया जो उपरोक्त जुर्म 34 आबकारी एक्ट के तहत दण्डनीय पाये जाने से आरोपी से समक्ष गवाहान मौके से उपरोक्त शराब व वाहन जप्त कर व गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के कब्जे से एक पिकअप वाहन कीमती 3,50000 रूपये एवं  गोवा विस्की शराब के 12 पेटी कीमती 48000 रूपये जप्त किये गये थाना वापसी पर अपराध क्र. 71/18 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। उपरोक्त कार्य में निरी.डी.के. सिंह उप निरी दीपक सिंह चैहान, सउनि व्ही.एन. यादव, आर. लक्ष्मी नारायण यादव, सलीम अली, ब्रशकेतु रावत, कमलेश सिंह का विशेष योगदान रहा।
समाचार क्रमांक 198-198

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति