कलेक्टर ने की उद्यानिकी विभाग की समीक्षा
कलेक्टर श्री खत्री द्वारा निर्देष दिये गये कि प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजनांतर्गत ड्रिप एवं स्प्रिंकलर सिस्टम की शत-प्रतिषत पूर्ति की जाए। यंत्रीकरण योजनांतर्गत पोटेटो प्लांटर, पावर स्प्रेपंप, पावर टिलर, टेªक्टर विथ रोटावेटर अंतर्गत कृषकों से सम्पर्क स्थापित कर तत्काल पूर्ति की जाए। इसी तरह प्याज भंडार गृह निर्माण योजनांतर्गत मात्र अभी कार्यादेष जारी किये गये है, तदानुसार सभी खण्ड स्तरीय अधिकारी अभियान चलाकर प्याज भंडार गृह निर्माण का कार्य पूर्ण करें। उन्होंने निर्देश दिए है कि प्लास्टिक मल्चिंग योजनांतर्गत दिये गये लक्ष्य अनुसार आॅनलाइन पंजीयन कराकर कृषकों के आषय पत्र जारी किये जाए।
समाचार क्रमांक 198-198
Comments
Post a Comment