पालीटेक्निक काॅलेज पवई के नवीन भवन का लोकार्पण 2 फरवरी को राज्यमंत्री श्री जोशी होंगे मुख्य अतिथि
पन्ना 23 जनवरी 18/शासकीय पालीटेक्निक काॅलेज पवई के नवनिर्मित भवन का
लोकार्पण श्री दीपक जोशी राज्यमंत्री तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास
(स्वतंत्र प्रभार) श्रम, स्कूल शिक्षा के मुख्य आतिथ्य में 2 फरवरी 2018 को
प्रातः 11 बजे किया जाएगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए प्राचार्य
शासकीय पालीटेक्निक महाविद्यालय पवई कैम्प पन्ना ने बताया कि नवनिर्मित भवन
का निर्माण लोक निर्माण विभाग (पीआईयू) पन्ना के माध्यम से 7 करोड 87 लाख
रूपये की लागत से पूर्ण कराया गया है। वर्तमान में यह महाविद्यालय शासकीय
पालीटेक्निक महाविद्यालय पन्ना में संचालित है। जिसमें सिविल इंजीनियरिंग
एवं मैकेनिकल इंजीनियरिंग त्रिवर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रम संचालित किए जा
रहे हैं।
समाचार क्रमांक 196-196
समाचार क्रमांक 196-196
Comments
Post a Comment