प्रेरणा संवाद के माध्यम से विद्यार्थियों को दिया जा रहा मार्ग दर्षन

पन्ना 23 जनवरी 18/शासन के निर्देशानुसार 15 जनवरी से जिले भर के उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रेरणा संवाद स्थापित किए जा रहे हैं। प्रतिदिन चयनित विद्यालयों में जनप्रतिनिधिगण, शिक्षक एवं अधिकारी विद्यार्थियों से चर्चाकर उन्हें मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी एवं प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के संबंध में जानकारी प्रदाय कर उन्हें अच्छे परीक्षा परिणामों के लिए प्रेरित कर रहे हैं।

    इसी कडी में 23 जनवरी को सहायक संचालक उद्यान पन्ना द्वारा ग्राम देवेन्द्रनगर के शासकीय हायर सेकेन्ड्री स्कूल में मुख्यमंत्री की घोषित योजना प्रेरणा संवाद के बारे में बताया गया। जिसमंे उन्होंने बताया कि कोई विद्यार्थी 12 बोर्ड में 75 फीसदी या इससे ज्यादा अंक लाते है तो उनकी उच्च षिक्षा मुफ्त होगी। साथ ही सी.बी.एस.ई. विद्यार्थी 85 फीसदी या इससे ज्यादा प्रतिषत अंक लाते है तो उन्हें भी इस योजना का लाभ मिलेगा, फिर चाहे इंजीनियरिंग, मेडीकल हो या कोई और तरह का स्नातक कोर्स हो। साथ ही एम.एम. भट्ट द्वारा भ्रामरी प्रणायाम के बारे में बताया गया जिससे बौद्विक क्षमता के साथ-साथ याददाष्त का तेजी से विकास होता है। इस दौरान विद्यालय की प्राचार्या सुश्री मीना मिश्रा, षिक्षक कंधीलाल गुप्ता एवं अमरेन्द्र राय उपस्थित रहे।
समाचार क्रमांक 203-203


Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति