गणतंत्र दिवस समारोह की अंतिम रिहर्सल आज
पन्ना 23 जनवरी 18/गणतंत्र दिवस समारोह की अंतिम रिहर्सल 24 जनवरी को
प्रातः 9 बजे से पुलिस परेड मैदान पन्ना में होगी। इसमें परेड तथा
सांस्कृतिक कार्यक्रमों फुल ड्रेस रिहर्सल होगी। रिहर्सल कलेक्टर श्री मनोज
खत्री, पुलिस अधीक्षक रियाज इकबाल तथा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन
अधिकारी डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा के समक्ष की जाएगी। संबंधित अधिकारियों को
अंतिम रिहर्सल की पूरी तैयारी करने तथा उत्कृष्ट प्रस्तुति देने के
निर्देश दिए गए हैं।
समाचार क्रमांक 193-193
समाचार क्रमांक 193-193
Comments
Post a Comment