जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर ने प्रदाय किया अनुकम्पा नियुक्ति पत्र
पन्ना 23 जनवरी 18/डिस्ट्रिक कमाण्डेंट होमगार्ड पन्ना में पदस्थ लायंस
नायक 43 रामचरण राजपूत की 28 नवंबर 2017 को एक्सीडेंट के कारण मृत्यु हो
गयी थी। उनके वारिस पुत्र पुष्पेन्द्र सिंह राजपूत को जनसुनवाई के दौरान
कलेक्टर श्री मनोज खत्री द्वारा सैनिक पद पर अनुकम्पा नियुक्ति पत्र प्रदाय
किया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए डिस्ट्रिक कमाण्डेंट के.के.
नारौलिया ने बताया कि होमगार्ड मुख्यालय जबलपुर के आदेश द्वारा प्रदत्त
अधिकारों के तहत श्री पुष्पेन्द्र को अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान की गयी है।
इन्हें जिले में उपलब्ध सैनिक क्र. 43 आवंटित किया गया है। पुलिस अधीक्षक
पन्ना के द्वारा चरित्र सत्यापन की कार्यवाही की जा रही है।
समाचार क्रमांक 190-190
समाचार क्रमांक 190-190
Comments
Post a Comment