कलेक्टर ने गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी के दिए निर्देश

पन्ना 23 जनवरी 18/जिलेभर में आगामी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह मनाए जाने की तैयारियां की जा रही है। जिला स्तरीय समारोह पुलिस परेड मैदान में आयोजित किया जाएगा। इसमें मुख्य अतिथि प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण करके परेड की सलामी लेंगे। ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रीय गान एवं मध्य प्रदेश गान गाया जाएगा। जिला मुख्यालय के साथ-साथ सभी जनपदों तथा ग्राम पंचायतों में भी गणतंत्र दिवस समारोह मनाया जाएगा। कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने अधिकारियों को समारोह के आयोजन के लिए पूरी जिम्मेदारी से तैयारी करने के निर्देश दिए हैं। उन्हांेने कहा है कि गणतंत्र दिवस राष्ट्रीय गौरव का दिवस है। इसे उल्लास के साथ मनाएं। सभी शासकीय तथा अशासकीय कार्यालयों एवं शिक्षण संस्थाओं में ध्वजसंहिता का पूरी तरह से पालन करते हुए ध्वजारोहण कराएं। गणतंत्र दिवस के संबंध में शासन द्वारा दिए निर्देशों का पालन करें।


    कलेक्टर ने कहा है कि मुख्य समारोह पुलिस परेड मैदान को लोक निर्माण विभाग समय रहते तैयार करें। मैदान में परेड तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन के लिए उचित प्रबंध करें। समारोह में जनप्रतिनिधियों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, अधिकारियों, पत्रकारों, गणमान्य नागरिकों तथा आमजनता को बैठने की उचित व्यवस्था करें। समारोह स्थल में मुख्य नगरपालिका अधिकारी साफ-सफाई तथा पेयजल की व्यवस्था करें। समारोह की अंतिम रिहर्सल 24 जनवरी को प्रातः 9 बजे पुलिस परेड मैदान में की जाएगी। इसमें पूरी साज-सज्जा के साथ परेड एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कराएं। नगर परिषद, जनपद पंचायतों तथा ग्राम पंचायतों में भी शासन के निर्देशों के अनुरूप गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित किए जाएंगे।
समाचार क्रमांक 192-192

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति