बालिका छात्रावासों का महिला अधिकारी करेंगे निरीक्षण

उन्होंने बताया कि श्रीमती शीला सिंह परिहार परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास विकासखण्ड अजयगढ के अनु.जाति जूनि. कन्या छात्रावास नरदहा, कन्या छात्रावास बरियारपुर एवं कस्तूरवा गांधी कन्या छात्रावास खोरा का निरीक्षण करेंगी। श्रीमती रामकन्या कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी खाद्य विभाग विकासखण्ड अजयगढ़ के कन्या छात्रावास अजयगढ (उत्कृष्ट विद्यालय अजयगढ परिसर), अनु.जाति उत्कृष्ट कन्या छात्रावास अजयगढ, अनु.जाति सीनि. कन्या छात्रा. अजयगढ़, अनु.जाति यूनि. कन्या छात्रा. अजयगढ एवं विकासखण्ड पन्ना के अनु.जाति कन्या छात्रा. रक्सेहा का निरीक्षण करेंगी। परियोजना अधिकारी शहरी क्षेत्र महिला बाल विकास श्रीमती किरण खरे विकासखण्ड पन्ना के अनु.जाति जूनि. कन्या छात्रावास पन्ना क्र.-1, अनु.जाति जूनि. कन्या छात्रावास पन्ना क्र.-2, अनु.जाति जूनि. कन्या छात्रावास पन्ना क्र.-3, अनु.जाति जूनि. कन्या छात्रावास ककरहटी, कन्या छात्रावास कंुजवन पन्ना, कस्तूरवा गांधी कन्या छात्रावास बीआरसीसी पन्ना एवं कन्या छात्रावास पन्ना बीआरसीसी पन्ना का निरीक्षण करेंगी। परियोजना अधिकारी महिला एवं विकास पन्ना श्रीमती ज्योत्सना श्रीवास्तव विकासखण्ड पन्ना के अनु. जाति पो.मै. कन्या छात्रा. पन्ना, पिछडावर्ग पो.मै. कन्या छात्रा. पन्ना, अनु. जाति उत्कृष्ट कन्या छात्रा. पन्ना, अनु. जाति सीनि. कन्या छात्रा. पन्ना क्र.-1, अनु. जाति सीनि. कन्या छात्रा. पन्ना क्र.-2, अनु. जाति सीनि. कन्या छात्रा. पन्ना क्र.-3, अनु. जाति सीनि. कन्या छात्रा. पन्ना क्र.-4 का निरीक्षण करेंगी।
उन्होंने बताया कि परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास गुनौर कीर्ति प्रभात चन्देल विकासखण्ड गुनौर के कन्या छात्रावास सलेहा, कन्या छात्रावास गुनौर एवं अनु.जाति जूनि. कन्या छात्रावास अमानगंज का निरीक्षण करेंगी। कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी खाद्य विभाग गुनौर कु. सरिता अग्रवाल विकासखण्ड गुनौर के अनु.जाति उत्कृष्ट कन्या छात्रावास गुनौर, अनु.जाति सीनि. कन्या छात्रावास गुनौर तथा अनु.जाति जूनि. कन्या छात्रवास गुनौर का निरीक्षण करेंगी। नायब तहसीलदार राजस्व विभाग पवई श्रीमती दीपा चतुर्वेदी विकासखण्ड पन्ना के अनु.जाति उत्कृष्ट कन्या छात्रा. पवई, अनु.जाति यूनि. कन्या छात्रा. पवई, अनु.जनजाति पो.मै. कन्या छात्रा. कल्दा, अनु.जाति यूनि. कन्या छात्रा. मोहन्द्रा, कस्तूरबा गांधी कन्या छात्रावास कुंवरपुर, अनु.जाति कन्या छात्रा. पवई का निरीक्षण करेंगी। जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी महिला बाल विकास पन्ना श्रीमती ज्योति पाण्डेय विकासखण्ड पवई/शाहनगर के अनु.जाति जूनि. कन्या छात्रावास बनोली, अनु.जाति सीनि. कन्या छात्रावास हरदुआखमरिया, अनु.जनजाति कन्या आश्रम ककरा, अनु.जाति सीनि. कन्या छात्रावास बघवार, कन्या छात्रावास बघवार, कन्या छात्रा रैपुरा तथा अनु.जाति सीनि. कन्या छात्रा रैपुरा का निरीक्षण करेंगी। परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास शाहनगर शैखून कुरेसी विकासखण्ड शाहनगर के अनु.जाति सीनि. उत्कृष्ट छात्रा. शाहनगर, अनु.जाति सीनि. छात्रा. शाहनगर तथा अनु. जनजाति कन्या आश्रम भोपार का निरीक्षण करेंगी।
उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि आवंटित छात्रावासांे में दिनांक 26 एवं 27 अगस्त 2018 को प्रातः 10.30 बजे के पूर्व निर्धारित प्रपत्र मंे निरीक्षण कर प्रतिवेदन 28 अगस्त 2018 तक कार्यालय जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग पन्ना को प्रस्तुत करना सुनिश्चित करंे।
समाचार क्रमांक 262-2513
Comments
Post a Comment