
पन्ना 20 अगस्त 18/कार्यपालन अभियंता विद्युत मण्डल ओ.पी. सोनी ने बताया है कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा असंगठित श्रमिकांे/कर्मकार मण्डल के घरेलू एवं समस्त कृषकां के समस्त कृषि प्रकरण जो विशेष विद्युत न्यायालय में लंबित हैं, जो प्रकरण अभी अदालत में नही लगाए गए हैं वे भी पूर्व परिवाद में दायर किए जाकर प्रकरण समाप्त किए जाएंगे। मध्यप्रदेश शासन द्वारा ऐसे सभी प्रकरणांे की राशि माफ कर वितरण कम्पनी को राशि दी जा रही है। उन्होंने समस्त असंगठित/कर्मकार मजदूर एवं समस्त कृषकों से निवेदन किया है कि 25 अगस्त 2018 को विशेष विद्युत न्यायालय पन्ना एवं पवई पहुंचकर अपने प्रकरण को समाप्त कराएं एवं मध्यप्रदेश शासन द्वारा दी गयी केस माफी का लाभ उठाएं।
समाचार क्रमांक 263-2514
Comments
Post a Comment