छत्रसाल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बीएलओ, पटवारियों एवं विद्यार्थियों को दिया गया वीवीपैट का प्रशिक्षण

पन्ना 20 अगस्त 18/भारत निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार पन्ना जिले में विभिन्न शासकीय कर्मचारियों को वीवीपैट का प्रशिक्षण लगातार दिया जा रहा है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री के दिशा निर्देशन में छत्रसाल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 20 अगस्त को दो अलग-अलग प्रशिक्षण सत्र आयोजित किए गए। प्रथम प्रशिक्षण सत्र में पटवारियों एवं पन्ना तहसील के बीएलओ का वीवीपैट प्रशिक्षण आयोजित किया गया। मास्टर ट्रेनर प्रोफेसर जे.के. वर्मा एवं प्रोफेसर पी.पी. गौर ने समस्त बीएलओ एवं पटवारियों को वीवीपैट का गहन और व्यापक प्रशिक्षण दिया। द्वितीय प्रशिक्षण में महाविद्यालय के छात्र/छात्राओं को वीवीपैट का प्रशिक्षण प्रोफेसर पी.पी. गौर एवं प्रोफेसर एच.एस. शर्मा द्वारा दिया गया। इस प्रशिक्षण सत्र में नोडल अधिकारी प्रोफेसर एच.एस. शर्मा, तहसीलदार पन्ना  श्री एन.के. चैरसिया, सुश्री दिव्या जैन नायब तहसीलदार पन्ना एवं जिले के स्वीप नोडल अधिकारी प्रोफेसर विनय श्रीवास्तव मौजूद रहे। दोनों प्रशिक्षण सत्रों में लगभग 175 विद्यार्थी एवं 130 बीएलओ एवं पटवारी उपस्थित रहे।
समाचार क्रमांक 254-2505


Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति