
पन्ना 20 अगस्त 18/मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने 3 जरूरतमंदों को उपचार के लिए 2 लाख रूपये की सहायता राशि दी है। कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने बताया है कि कु. पलक मिश्रा निवासी इन्द्रपुरी कालोनी पन्ना को उपचार के लिए एक लाख रूपये की सहायता दी गयी है। यह राशि कु. पलक के उपचार के लिए इन्स्टीयूट आॅफ मेडिकल साइंस अंसारी नगर न्यू दिल्ली को जारी की गयी है। इसी प्रकार श्री राजेश कुमार शर्मा निवासी धाम मोहल्ला पन्ना को उपचार के लिए 50 हजार रूपये की सहायता दी गयी है। यह राशि श्री शर्मा के उपचार के लिए होस्पिटल प्रायवेट लिमिटेड नियर सुकनमाॅल शोला आॅफ साइंस रोड अहमदाबाद (गुजरात) को जारी की गयी है। उन्होंने बताया कि अमानगंज निवासी श्रीमती माया तिवारी को उपचार के लिए 50 हजार रूपये की सहायता दी गयी है। यह राशि श्रीमती माया तिवारी के उपचार के लिए मल्टीस्पेसिलिटी होस्पिटल 269/1 मिसराॅड रोड भोपाल को जारी की गयी है।
समाचार क्रमांक 258-2509
Comments
Post a Comment