मतदाता जागरूकता रैली 24 अगस्त को जिला शिक्षा अधिकारी जागरूकता रैली हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त
पन्ना 20 अगस्त 18/उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने 24 अगस्त को आयोजित होने वाली मतदाता जागरूकता रैली हेतु जिला शिक्षा अधिकारी श्री के.एस. कुशवाहा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। उन्होंने कहा है कि जिले के समस्त प्राचार्यो एवं विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों/प्राचार्यो को निर्देशित करें कि तहसील मुख्यालय में मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन करें। आयोजन की सम्पूर्ण व्यवस्था जिला शिक्षा अधिकारी करेंगे। इस संबंध में डाॅ. विनय श्रीवास्तव एवं जिला स्वीप नोडल अधिकारी से चर्चा करंे एवं रैली को अंतिम रूप दें। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी से कहा है कि दिनांक 18 अगस्त 2018 को जिन संस्थाओं में स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया है उसकी सचित्र जानकारी उपलब्ध कराएं।
समाचार क्रमांक 256-2507
समाचार क्रमांक 256-2507
Comments
Post a Comment