सहायक यंत्री एक दिवस अवैतनिक
पन्ना 20 अगस्त 18/मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा ने बताया है कि 28 जुलाई 2018 को जनपद पंचायत पन्ना में आयोजित समीक्षा बैठक में बी.डी. कोरी सहायक यंत्री जनपद पंचायत पन्ना अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित पाए गए। अनुपस्थिति के सन्दर्भ में न तो उनके द्वारा कोई पूर्व सूचना दी गयी और न ही अवकाश प्राप्त किया गया। श्री कोरी के अनुपस्थित रहने के कारण जनपद पंचायत पन्ना के कार्यो की समीक्षा नही की जा सकी। साथ ही इन तथ्य की पुष्टि हुई है कि वे मुख्यालय से बाहर है।
उन्होंने बताया कि इस संबंध में श्री कोरी को जिला पंचायत पन्ना के माध्यम से कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया, जिसके अनुक्रम में श्री कोरी द्वारा प्रस्तुत जवाब समाधानप्रद नही पाया गया। उन्होंने अनाधिकृत अनुपस्थिति के आधार पर श्री कोरी सहायक यंत्री जनपद पंचायत पन्ना को एक दिवस 28 जुलाई 2018 अकार्य दिवस घोषित करते हुए अवैतनिक किया है।
समाचार क्रमांक 259-2510
उन्होंने बताया कि इस संबंध में श्री कोरी को जिला पंचायत पन्ना के माध्यम से कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया, जिसके अनुक्रम में श्री कोरी द्वारा प्रस्तुत जवाब समाधानप्रद नही पाया गया। उन्होंने अनाधिकृत अनुपस्थिति के आधार पर श्री कोरी सहायक यंत्री जनपद पंचायत पन्ना को एक दिवस 28 जुलाई 2018 अकार्य दिवस घोषित करते हुए अवैतनिक किया है।
समाचार क्रमांक 259-2510
Comments
Post a Comment