स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त परेड में शौर्या दल को तृतीय स्थान प्राप्त
पन्ना 20 अगस्त 18/शौर्या दल महिला सशक्तिकरण (महिला एवं बाल विकास विभाग) की अभिनव व अनूठी पहल है जिसमें प्रशासन एवं सामाजिक भागीदारी से महिलाओं के विरूद्व उत्पीड़न को रोकने एवं उन्हें उनका हक दिलाने के लिए जिले के प्रत्येक आंगनवाड़ी केन्द्र पर एक शौर्यादल का गठन किया गया है। जो न केवल जन समुदाय को जागरूक करता है, बल्कि समाज को महिलाओं एवं बालिकाओं के प्रति संवेदनशील बनाने का प्रयास कर रहा है, साथ ही नशा मुक्ति, महिला उत्पीड़न, कुपोषण कम करना, एनीमिया नियंत्रण, स्वच्छता अभियान, पर्यावरण संरक्षण, शिक्षा विकास, बाल विवाह, दहेज प्रथा रोकथाम, परिवार नियोजन, देशभक्ति, समाज संवेदीकरण का कार्य कर रही है।
श्री भरत सिंह राजपूत जिला कार्यक्रम अधिकारी तथा श्रीमती ज्योति पाण्डेय जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी के मार्गदर्शन में शौर्यादल सदस्यों नें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में जिला मुख्यालय पर आयोजित परेड में भाग लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया है। परेड की कमांडर श्रीमती उत्तरा त्रिपाठी रहीं। परेड में श्री गौरव चंसौरिया, श्री आशीष शर्मा ने विशेष सहयोग प्रदान किया।
समाचार क्रमांक 255-2506
श्री भरत सिंह राजपूत जिला कार्यक्रम अधिकारी तथा श्रीमती ज्योति पाण्डेय जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी के मार्गदर्शन में शौर्यादल सदस्यों नें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में जिला मुख्यालय पर आयोजित परेड में भाग लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया है। परेड की कमांडर श्रीमती उत्तरा त्रिपाठी रहीं। परेड में श्री गौरव चंसौरिया, श्री आशीष शर्मा ने विशेष सहयोग प्रदान किया।
समाचार क्रमांक 255-2506
Comments
Post a Comment