समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक आयोजित सभी मतदान केन्द्रों में मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित हों-कलेक्टर निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशानिर्देशों से अद्यतन रहें अधिकारी-कलेक्टर सीएम हेल्पलाईन शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निराकरण करने के निर्देश दिए

पन्ना 20 अगस्त 18/कलेक्टर ने कहा कि जिले के सभी मतदान केन्द्रों में मूलभूत आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करें। आयोग के निर्देशानुसार दिव्यांगजनों की सुविधा के लिए रेम्प होना अनिवार्य है। जहां एक ही परिसर में एक से अधिक मतदान केन्द्र हैं वहां हेल्पडेस्क बनाई जाए तथा संकेतक अनिवार्य रूप से लगाए जाएं। कार्यपालन यंत्री विद्युत मण्डल सभी मतदान केन्द्रों मंे विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करें। यह निर्देश कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक के दौरान दिए।

    उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्रों की सूची पन्ना जिले की वेबसाईट पर उपलब्ध है। संबंधित विभाग सूची का अवलोकन कर केन्द्रों में आवश्यक सुविधाओं की पुष्टि कर लें। जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र 5 दिवस के अन्दर प्रत्येक मतदान केन्द्र का चार्ट तैयार कराना सुनिश्चित करें। निर्वाचन आयोग द्वारा समय-समय पर नवीन दिशानिर्देश जारी किए जाते हैं। संबंधित सभी अधिकारी इनसे अद्यतन रहें। निर्वाचन शाखा प्रभारी सभी संबंधितों को निर्देशों के प्रति उपलब्ध कराएं। उन्होंने जिला परिवहन अधिकारी को वाहनों में अनाधिकृत रूप से हूटर्स पर कार्यवाही के निर्देश दिए।

    सीएम हेल्पलाईन प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि शिकायतों के निराकरण में जिले की स्थिति निरंतर सुधार की ओर है। अधिकारी अपने प्रयास जारी रखें। निचले स्तरों पर ही शिकायतों का गुणवत्तापूर्व निराकरण कराएं। उन्होंने मुख्य नगरपालिका अधिकारी अजयगढ एवं पन्ना को असंगठित श्रमिक पंजीयन में प्रगति लाने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा, एसडीएम पन्ना श्री बी.बी. पाण्डेय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एल.के. तिवारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
समाचार क्रमांक 265-2516

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति