
पन्ना 20 अगस्त 18/क्षेत्र संचालक पन्ना टाईगर रिजर्व ने बताया है कि बाघिन पी-222 का रेडियो कालर विगत 6-6 माह से खराब होने के कारण सिग्नल प्राप्त नही हो रहे थे। यदा-कदा उसके पगमार्क मिलते रहे, जिससे पी-222 की पार्क में उपस्थिति के प्रमाण मिलते रहे हैं। पी-222 कान्हा से लाई गयी बाघिन टी-2 के दूसरे लिटर की दूसरी संतान है। उन्होंने बताया कि दिनांक 15 अगस्त 2018 को बाघिन पी-222 को अपने तीन शावकों के साथ चन्द्रनगर परिक्षेत्र में बाघ अनुश्रवण दल एवं परिक्षेत्र अधिकारी चन्द्रनगर द्वारा देखा गया है। पी-222 ने अपने तीसरे लिटर में तीन शावकों को जन्म दिया है। ये शावक 03 माह के प्रतीत हो रहे थे। पी-222 को तीन शावकों के साथ देखे जाने में पार्क में खुशी का माहौल है।
समाचार क्रमांक 261-2512
Comments
Post a Comment