

पन्ना 22 अगस्त 18/आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों के मद्देनजर पन्ना जिले में निर्वाचन संबंधी प्रक्रियाओं का पालन करने संबंधी दिशा निर्देश आज जिला पंचायत सभागार में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री ने जिला अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दिए। जिले के अधिकारियों के साथ ही तहसीलदार ,नायब तहसीलदार ,पटवारी, बीएलओ ,रोजगार सहायक एवं पंचायत सचिवों के संयुक्त बैठक को संबोधित करते हुए कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण तथा गहन परीक्षण के साथ ही संवेदनशील मतदान केंद्रों की पहचान एवं दिव्यांग मतदाताओं के लिए विशेष प्रबंध करने के निर्देश जारी दिये। उन्होंने संयुक्त बैठक में उपस्थित कर्मचारियों का आकस्मिक ज्ञान परीक्षण भी किया। इस अवसर पर कलेक्टर की मौजूदगी में वीवीपैट मशीन का संचालन एवं उसकी समस्त प्रक्रियाओं की जानकारी मास्टर ट्रेनर डॉक्टर संजय जरिया एवं श्री हरिराम माली द्वारा उपस्थित शासकीय कर्मियों को दी गई। इस दौरान कलेक्टर श्री खत्री ने भारत निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप सभी शासकीय कर्मियों को निष्पक्ष और पारदर्शी रहकर आचरण संहिता का कड़ाई से पालन करने संबंधी निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा यदि आप निष्पक्ष है तो निष्पक्ष दिखना भी चाहिए। निर्वाचन संबंधी कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही एवं कोताही स्वीकार नहीं की जाएगी। उन्होंने पंचायत कर्मियों एवं बीएलओ से घर-घर जाकर मतदाताओं की पहचान सुनिश्चित करने और स्त्री पुरुष लिंगानुपात वास्तविक रूप से निर्धारित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने उपस्थित सभी अधिकारियों से कहा स्वयं जाकर निरीक्षण करें एवं किसी प्रकार की कोई कमी ना रहने दे। लगभग ढाई घंटे चली इस अत्यंत महत्वपूर्ण बैठक में सीईओ जिला पंचायत डाॅ गिरीष कुमार मिश्रा, एसडीएम पन्ना श्री बीबी पांडे, अतिरिक्त सीईओ जिला पंचायत श्री अषोक चतुर्वेदी, तहसीलदार श्री एन के चैरसिया, जनपद पन्ना सीईओ सुश्री तपस्या जैन ,नायब तहसीलदार सुश्री दिव्या जैन के साथ ही जिले के स्वीप नोडल अधिकारी प्रोफेसर विनय श्रीवास्तव उपस्थित रहे।
समाचार क्रमांक 288-2539
Comments
Post a Comment