आगामी विधानसभा निर्वाचन-2018 अस्थिबाधित दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हीलचेयर की व्यवस्था कराने के निर्देश

पन्ना 23 अगस्त 18/उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने उप संचालक सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग को अस्थिबाधित दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हीलचेयर की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।

    उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आगामी विधानसभा निर्वाचन में अस्थिबाधित दिव्यांग मतदाताओं को उनके निवास स्थान से मतदान केन्द्र तक पहुंचाने एवं वापस निवास स्थान तक सुगमतापूर्वक व्हीलचेयर उपलब्ध कराने हेतु प्राप्त निर्देशों के पालन में तहसीलदारों से अस्थिबाधित दिव्यांग मतदाताओं की जानकारी प्राप्त की गयी थी। जिले के 891 मतदान केन्द्रों मंे से 622 मतदान केन्द्रों में अस्थिबाधित दिव्यांग मतदाता पाए गए हैं। इसके अतिरिक्त आपके माध्यम से दिव्यांग मतदाताओं की जानकारी संकलित की जा रही है जिससे इस संख्या में कमी अथवा वृद्धि होना संभावित है। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि जिले के समस्त मतदान केन्द्रों में अस्थिबाधित दिव्यांग मतदाताओं की मतदान केन्द्रवार संख्या का आंकलन करते हुए उनके लिए व्हीलचेयर की व्यवस्था कराने हेत नियमानुसार कार्यवाही करें एवं इस कार्यालय को अवगत करएं।
समाचार क्रमांक 301-2552

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति