कलेक्टर ने की पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा जनपद पंचायत पन्ना के दो सचिव निलंबित, ग्राम रोजगार सहायक देवरी की हुयी सेवा समाप्त

पन्ना 22 अगस्त 18/जिला पंचायत सभाकक्ष में कलेक्टर श्री मनोज खत्री द्वारा निर्वाचन की तैयारियों तथा पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के कार्यो की समीक्षा की गयी। समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने सभी पंचायत सचिवों, ग्राम रोजगार सहायकों को, जिन मतदान केन्द्रों में महिला मतदाताओं की संख्या कम हंै उनमें पात्र सभी महिलाओं के नाम मतदाता सूची में सम्मिलित कराने हेतु फार्म-6 भराकर संबंधित बीएलओ के पास दिनांक 25 अगस्त तक जमा करने के निर्देष दियेे। इसी प्रकार ग्राम पंचायत के समस्त मतदान केन्द्रों में विकलांग मतदाताओं की पहचान कर मतदाता सूची में यदि उनके नाम नहीं है तो नाम जोड़ने की कार्यवाही करने के भी निर्देष दिये गये।

          कलेक्टर ने कहा कि इन कार्यों का सुपरविजन एडीईओ/पीसीओ द्वारा किया जाएगा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत इनकी ड्यूटी लगाएं। डीपीसी सभी मतदान केन्द्रों में रैम्प बनवाएं। उन्होंने मतदान केन्द्रों के अनुसार ट्राईसाईकिल की मांग शासन को प्रेषित करने हेतु उप संचालक सामाजिक न्याय को निर्देष दिये ।

    विभागीय योजनाओं की समीक्षा करने पर षिक्षा की गुणवत्ता एवं मानीटरिंग हेतु पूर्व में दिये गये निर्देषों का अमल न करने पर कलेक्टर द्वारा श्री अम्बुज श्रीवास्तव जन षिक्षक को तत्काल पन्ना से हटाकर शाहनगर विकासखण्ड में पदस्थ करने के निर्देष जिला परियोजना समन्वयक जिला षिक्षा केन्द्र पन्ना को दिये गये। समस्त जनषिक्षकों को शालाओं का नियमित निरीक्षण कर मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता में सुधार लाने तथा अनुपस्थित षिक्षकों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु नाम प्रस्तुत करने के निर्देष दियेे। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पन्ना तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पन्ना को निर्देष दिये कि वह प्रतिमाह मध्यान्ह भोजन की खण्ड स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित करें तथा उसमें गुणवत्तापूर्ण मध्यान्ह भोजन प्रदाय न करने वाले समूहों के विरूद्ध कार्यवाही करें।

प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा करते हुये कलेक्टर ने कहा कि जिन ग्राम पंचायतों में आवास पूर्ण नहीं है अथवा कम आवास पूर्ण है वह 31 अगस्त 2018 तक अधिक से अधिक आवास पूर्ण करायंे। बैठक में अनुपस्थित सचिव ग्रा.पं. खपटहा श्री अखिलेष गर्ग, श्री राकेष उरमलिया सचिव  ग्रा.पं जनकपुर को निलंबित किया गया तथा योजनाओं की जानकारी न होने तथा ग्राम पंचायत में आवास पूर्ण न कराने पर सुश्री वर्षा राजपूत ग्राम रोजगार सहायक ग्रा.पं. देवरी की संविदा सेवा समाप्त की गयी। साथ ही श्री बृन्दावन कुषवाहा पंचायत समन्वय अधिकारी की एक वेतन वृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकने के निर्देष दियेे। समीक्षा के दौरान ग्राम पंचायत भसूंडा की प्रगति कम होने के कारण ग्रा.पं. का वित्तीय प्रभार सचिव श्री रमेष कुषवाहा से हटाकर श्री देवीदयाल सेन ग्राम रोजगार सहायक ग्रा.पं. भसूडा को दिया गया।

समाचार क्रमांक 285-2536

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति