
पन्ना 23 अगस्त 18/विधानसभा निर्वाचन-2018 की सूचनाएं और समाचार सोशल मीडिया पर भी उपलब्ध कराये जाएंगे। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ट्वीटर, फेसबुक, यूट्यूब पर उपलब्ध रहेगा। इससे निर्वाचन संबंधी सूचनाएं सोशल मीडिया के माध्यम से भी आम लोगों को मिल सकेंगी। श्री व्ही. एल. कान्ताराव ने बताया कि युवा मतदाताओं को निर्वाचन संबंधी जानकारी उपलब्ध करवाने के लिये फेसबुक पर बमवउच बमवउच ेअममच के नाम से, साथ ही ट्वीटर और यू-ट्यूब पर बमवउच म्समबजपवद 2018 के नाम से अकाउंट बनाये गये हैं। श्री कान्ताराव ने बताया कि मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, कटवाने एवं संशोधन करवाने संबंधित जानकारी भी सोशल मीडिया अकाउंट से प्राप्त की जा सकेगी। निर्वाचन में ईव्हीएम, व्हीव्हीपीएट मशीन के उपयोग की जानकारी और दिव्यांग मतदाताओं के लिये निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदत्त सुविधाओं का भी प्रचार-प्रसार सोशल मीडिया के माध्यम से किया जाएगा। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि कोई भी मतदाता अपने एपीक संबंधी जानकारी के लिये डच्ढेचंबमझ म्च्प्ब्ढ-ैचंबम-झम्च्प्ब् छन्डठम्त् टाईप कर 51969 पर भेज कर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक, मतदान केन्द्र और मतदाता के नाम की जानकारी प्राप्त कर सकता है। यह सुविधा सभी मोबाईल कम्पनियों द्वारा दी जाएगी।
श्री राव ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने बी.एल.ओ के कार्यो के नियमित मूल्यांकन के लिये 10 बी.एल.ओ पर एक सुपरवाईजर नियुक्त करने के निर्देश दिये हैं। बी.एल.ओ. सुपरवाईजर क्लास-2 स्तर का अधिकारी होगा, जिसे 12 हजार रूपये वार्षिक मानदेय दिया जायेगा। प्रदेश में 65 हजार 340 मतदान केन्द्र है जिनमें 10 मतदान केन्द्र पर एक सुपरवाईजर नियुक्त किये जाएंगे। प्रदेश के 31 जिलों में ईव्हीएम और व्हीव्हीपीएट की फर्स्ट लेवल चैकिंग का काम भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड बैंगलूरू द्वारा पूर्ण कर लिया गया है। शेष 20 जिलों में अगले एक सप्ताह में एफएलसी का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। निर्वाचक नामावली में दावे, आपत्ति के आवेदन 31 अगस्त तक दिये जाएंगे। निर्वाचन नामावली का अन्तिम प्रकाशन 27 सितम्बर को किया जायेगा।
समाचार क्रमांक 304-2554
Comments
Post a Comment