बकायादारों से 4 लाख रूपये से अधिक की राशि वसूल



पन्ना 23 अगस्त 18/कलेक्टर कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार 23 अगस्त 2018 को मंदिरांे की दुकानों के बकायादारांे से 4 लाख 21 हजार 12 रूपये की राशि वसूल की गयी है। यह किराये की वसूली एसडीएम पन्ना श्री बी.बी. पाण्डेय एवं तहसीलदार पन्ना श्री निकेत चैरसिया द्वारा  मंदिर श्री जुगल किशोर, श्री बल्देव जी एवं मंदिर श्री गोविन्द जी पन्ना की निर्मित दुकानों के बकायादारों से की गयी है। जिसमें श्री जुगल किशोर जी मंदिर के बकायादारों से 2 लाख 2 हजार 142 रूपये, श्री बल्देव जी मंदिर के बकायादारों से 96 हजार रूपये एवं श्री गोविन्द जी मंदिर के बकायादारांे से एक लाख 22 हजार 870 रूपये वसूल किए गए हैं। 
समाचार क्रमांक 307-2557

Comments

Popular posts from this blog

ग्रामों में सहभागी सीख एवं क्रियान्वयन प्रक्रिया (पी.एल.ए.) की बैठकों का आयोजन

उषा किरण योजना संबंधी दो दिवसीय प्रशिक्षण 23 एवं 24 को

सीएम हेल्पलाईन में शिकायतों को स्पेशल क्लोज करने की नई सुविधा