सांईस कालेज पन्ना में छात्र/छात्राओं के बीच ईव्हीएम एवं वीवीपीएटी का प्रदर्शन

पन्ना 23 अगस्त 18/छत्रसाल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पन्ना के विज्ञान भवन में नव प्रवेशित एवं अध्ययनरत् छात्र/छात्राओं के बीच आगामी चुनाव को दृष्टिगत रखते हुये ईव्हीएम एवं वीवीपीएटी का प्रदर्शन किया गया। इस कार्यक्रम में जो छात्र/छात्रायें पहली बार मतदान करेंगे तथा जिन्होंने पूर्व में मतदान कर भी लिया है उनके बीच चुनाव की पारदर्शिता तथा निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिये वीवीपीएटी के माध्यम से दिखाया गया की वे जिस अभ्यर्थी के नाम का मतदान करते है उसी के नाम की पर्ची मशीन में निकलती है जिसे वे स्वयं देखकर संतुष्ट हो सकते है ।

     निर्वाचन का प्रशिक्षण डाॅ. आर.एम. दत्ता तथा डाॅ. मनोरमा गुप्ता द्वारा निर्वाचन प्रभारी डाॅ. एच.एस. शर्मा की उपस्थिति में दिया गया। जिसमें डाॅ. पी.पी. मिश्रा एवं डाॅ. जे.के. वर्मा भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के बीच ऐसे छात्र/छात्राएं जिनका निर्वाचक नामावली में नाम नहीं है तथा जिन्हें वोटर आईडी नहीं मिला है उनके नाम निर्वाचक नामावली में जोड़ने हेतु स्वीप नोडल अधिकारी डाॅ. एस.एन.त्रिपाठी द्वारा फार्म 06 वितरित किये गये तथा उन्हें शीध्र आवश्यक दस्तावेजों सहित फार्म 6 जमा करने हेतु निर्देशित किया गया जिससे उनके नाम निर्वाचक नामावली में जोड़े जा सके।
समाचार क्रमांक 303-2553








Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति