शाहनगर के खमतरा ग्राम में पहंुचें सीएमएचओ डाॅ0 तिवारी

चिकित्सकीय दल एव ग्रामवासियों द्वारा जानकारी दी गयी कि अब स्थिति नियत्रंण में है। पूर्व में उल्टी दस्त से पीडित कुल 10 केश चिन्हित हुये है। जिनमें दो का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शाहनगर में करके उन्हें ग्राम मंे वापस भेज दिया गया है। साथ ही जिन तीन लोगों की मृत्यु की सूचना प्रसारित हुयी है, उनमें से एक की उम्र 61 वर्ष, 75 वर्ष, एवं 63 वर्ष है, जिनकी मृत्यु का कारण आकस्मिक है ये मृत्यु उल्टी दस्त के प्रभाव से नहीं हैं। साथ ही इस स्थिति के नियत्रंण एवं निगरानी हेतु पटवारी राजेश तिवारी, तहसीलदार संदीप सिंह ठाकुर, ए.एन.एम उमा खैरवार, आशा कार्यकर्ता सरोज सिंह, स्वास्थ्य विभाग के सेक्टर सुपरवाईजर चिकित्सक आपातकालीन आवश्यक औषधियों के साथ ग्राम में उपस्थित रहकर ग्रामवासियों को दवाईयाॅं उपलब्ध कराने के साथ ही स्वच्छ पेयजल पीने के लिये सलाह दे रहे हैं एवं प्रतिदिन की वस्तु स्थिति की जानकारी से अवगत कराने हेतु निर्देशित किया गया।
समाचार क्रमांक 298-2549
Comments
Post a Comment