
पन्ना 02 अगस्त 18/उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया है कि 19 जुलाई 2018 द्वारा आगामी विधानसभा निर्वाचन 2018 के कार्य सम्पादन हेतु नोडल अधिकारियों को दायित्व सौंपे गए थे। जिसमें ईव्हीएम से संबंधित कार्य जिला कोषालय अधिकारी पन्ना को सौंपा गया है। उन्होंने बताया कि जिला कोषालय अधिकारी पन्ना को ईव्हीएम स्टोर रूम का प्रभार 01 अगस्त 2018 को सौंपा गया है। श्री आर.पी. प्रजापति सहायक कोषालय अधिकारी जिला कोषालय पन्ना द्वारा ईव्हीएम स्टोर रूम एवं स्ट्रांग रूम से संबंधित समस्त अभिलेखों का संधारण जिला कोषालय अधिकारी के निर्देशन में करेंगे। उन्होंने बताया कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भोपाल द्वारा ईव्हीएम पेपर सील-सी.यू., बी.यू. एवं वीवीपीएटी, सी.यू., बी.यू. एवं वीवीवपीएटी के एड्रेस टैग, ग्रीन पेपरसील, स्ट्रिप सील प्रदाय की गयी है। जो क्रमांकवार है इनका संधारण भी ईव्हीएम स्टोर रूम में किया जाएगा जो कि जिला निर्वाचन कार्यालय के भण्डार से स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखवाएं जाने हेतु श्री प्रजापति तत्काल प्राप्त करें एवं उनका अभिलेख संधारित करते हुए सुरक्षित रखें। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।
समाचार क्रमांक 23-2277
Comments
Post a Comment