माह अगस्त में लगेंगे महिला एवं पुरूष नसबंदी शिविर

पन्ना 02 अगस्त 18/परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत माह अगस्त में महिला एवं पुरूष नसबंदी शिविर आयोजित किए जाएंगे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एल.के. तिवारी ने सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक पन्ना तथा समस्त खण्ड चिकित्सा अधिकारी अजयगढ, देवेन्द्रनगर, अमानगंज, पवई तथा शाहनगर को निर्देश दिए है कि आयोजित होने वाले शिविरों में निर्धारित समय पर पहुंचकर शिविरों को सफल बनाए।

    मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया है कि जिला स्तर पर जिला चिकित्सालय पन्ना में प्रतिदिन नसबंदी आपरेशन आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि प्रत्येक सोमवार को अजयगढ़ में, प्रत्येक बुधवार को देवेन्द्रनगर में, प्रत्येक गुरूवार को गुनौर में, प्रत्येक शनिवार शाहनगर में प्रत्येक रविवार को अमानगंज एवं प्रत्येक शनिवार को पवई में शिविर आयोजित किए जाएंगे।

    उन्होंने बताया कि प्रत्येक महिला एवं पुरूष स्वास्थ्य कार्यकर्ता को प्रत्येक कैम्प में 5-5 नसबंदी आपरेशन कराने का लक्ष्य दिया गया है। प्रत्येक आशा, आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं सहायिका को 2-2 नसबंदी आपरेशन का लक्ष्य दिया गया है। कैम्प प्रभारी चिकित्सक को निर्देश दिए गए है कि संस्था मूवमेंट रजिस्टर तैयार कराए। जिसमें लेख करें कि सर्जन टीम कितने बजे कैम्प स्थल पर पहुंचे एवं कितने बजे वापिस हुए। उन्होंने समस्त खण्ड चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए है कि गाईड लाईन के अनुसार कैम्प सम्पादित करें एवं समय का ध्यान रखें। सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक ही आपरेशन सम्पादित करें। निर्धारित कैम्प तिथियों को सेक्टर वाईज प्रकरण का पंजीयन करें। कैम्पों में 30 से अधिक पंजीयन न करें। शीतकालीन मौसम में हितग्राहियों की संख्य अधिक होती है तो कार्ययोजना बनाकर पूरे वर्ष नसबंदी आपरेशन कैम्प अनुसार कराने की व्यवस्था सुनिश्चित करें। परिवार कल्याण कार्यक्रम को सर्वोच्च प्राथमिकता देवें।
समाचार क्रमांक 24-2278

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति