मंडी शुल्क पर रहेगी छूट
पन्ना 02 अगस्त 18/कृषि उपज उड़दध्उरदा, मूंग, तुअर/अरहर, मसूर एवं मटर/बटरा/बटरी, जो कि विदेशों या राज्य के बाहर से किसी मंडी क्षेत्र में प्रसंस्करण के उपयोग के लिये मंडी क्षेत्र में स्थापित दाल मिलों के द्वारा लाई गई हो, पर मंडी फीस के भुगतान से पूर्णतः छूट प्रदान की गई है। इस संबंध मे शासन द्वारा राजपत्र मे भी सूचना का प्रकाशन किया गया है। मंडी फीस के भुगतान से यह छूट अधिसूचना के राजपत्र मे प्रकाशन की दिनांक से आगामी एक वर्ष के लिये प्रवृत्त होगी।
समाचार क्रमांक 40-2294
समाचार क्रमांक 40-2294
Comments
Post a Comment