प्रशिक्षण में अनुपस्थित कर्मचारियों की वेतन काटने के आदेश

पन्ना 02 अगस्त 18/उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया है कि प्राचार्य शासकीय छत्रसाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय पन्ना के प्रतिवेदन अनुसार 30 एवं 31 जुलाई 2018 को ईव्हीएम एवं वीवीपीएटी प्रशिक्षण में संबंधित कर्मचारी अनुपस्थित रहे हैं। जिसमंे 30 जुलाई को हेमंत साहू उपयंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा पन्ना, प्रवीश कुमार सोनी उपयंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा पन्ना, राजनारायण मिश्र उपयंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा पन्ना संतोष जगवानी उपयंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा पन्ना तथा शशिकांत सिंह सहायक यंत्री एमपीआरडीसी पन्ना प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहे हैं। इसी प्रकार 31 जुलाई 2018 को वीरेन्द्र कुमार मिश्रा वरिष्ठ अध्यापक उमावि बीरा, वीरेन्द्र कुमार अहिरवार वरिष्ठ अध्यापक उमावि अजयगढ़, जयप्रकाश सोनी वरिष्ठ अध्यापक उमावि बधवार, जगदीश प्रसाद अहिरवार वरिष्ठ अध्यापक उमावि खोरा तथा डीएम मिश्रा सहायक यंत्री जल संसाधन संभाग पन्ना प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहे हैं।

    उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा पन्ना, कार्यपालन यंत्री जल संसाधन पन्ना, महाप्रबंधक एमपीआरडीसी पन्ना तथा जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि संबंधित कर्मचारियों की प्रशिक्षण में अनुपस्थिति दिनांक की वेतन काटकर इस कार्यालय को सूचित करें।
समाचार क्रमांक 26-2280

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति