इंस्पायर अवार्ड मानक योजना जिला स्तरीय विज्ञान माॅडल एवं प्रोजेक्ट प्रदर्शनी 6 अगस्त को

उन्होंने बताया कि इस योजना के अन्तर्गत विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार द्वारा पन्ना जिले के 42 छात्र/छात्राओं का चयन किया गया है। चयनित अवार्डी छात्र/छात्राओं के बैंक खाते में राशि 10 हजार रूपये प्रदान किए गए हैं। अवार्डी छात्र/छात्रा इस राशि में से वास्तविक यात्रा देयक तथा शेष राशि माॅडल/प्रोजेक्ट निर्माण हेतु व्यय करेंगे। संचालनालय लोक शिक्षण म0प्र0 के निर्देशों के अनुसार छतरपुर जिले के चयनित 11 अवार्डी छात्र/छात्राओं को जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी पन्ना में सम्मिलित होना है।
उन्होंने बताया कि कलेक्टर श्री खत्री के मार्गदर्शन में सभी विभागों के अधिकारियों से बैठक कर सहयोग लिया जा रहा है। प्रदर्शनी के लिए जिला शिक्षा अधिकारी श्री कुशवाहा एवं सहायक नोडल अधिकारी श्री अजय कुमार गुप्ता व्याख्याता शा.आर.पी. उत्कृष्ट उमावि पन्ना द्वारा सभी तैयारियां कर ली गयी हैं। जिले के समस्त संकुल/जनशिक्षा केन्द्र प्रभारी प्राचार्यो को अवार्डी छात्रों को आयोजन तिथि एवं स्थल की सूचना देने तथा मार्गदर्शी शिक्षकों के सहयोग से अवार्डी छात्रों द्वारा स्वनिर्मित नवाचारी माॅडल एवं प्रोजेक्ट तैयार कर शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित कराने हेतु निर्देश जारी किए गए हैं। भाग न लेने पर अवार्ड की राशि वापस करनी होगी। बाजार से खरीदे गए माॅडल एवं प्रोजेक्ट सम्मिलित नही किए जाएंगे। विभिन्न समितियों का गठन कर दायित्व सौंपे गए हैं। माॅडल डिस्प्ले समिति के अध्यक्ष डाॅ. आर.के. पाण्डेय प्राचार्य शा. आर.पी. उत्कृष्ट उमावि पन्ना द्वारा माॅडल डिस्प्ले तथा प्रदर्शनी अवलोकन हेतु व्यवस्था की जा रही है।
उन्होंने विद्यार्थियों, जनप्रतिनिधियों, पत्रकारबन्धुओं एवं जन सामान्य सभी से अपील की है कि प्रदर्शनी का अवलोकन करें और सभी के वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकास हेतु प्रचार-प्रसार करें।
समाचार क्रमांक 31-2285
Comments
Post a Comment