
पन्ना 24 अगस्त 18/सहायक संचालक उद्यान श्री महेन्द्र मोहन भट्ट पन्ना द्वारा 24 अगस्त 2018 को मतदाताओं को जागरूक करने के लिये कार्यालय सहायक संचालक उद्यान के समस्त अधिकारी/कर्मचारियों को चुनाव हेतु वीवीपेट (वोटर वेरीफाई पेपर एडिट ट्रायल) मषीन का प्रायोगिक प्रषिक्षण दिया गया। साथ ही वेलिट यूनिट एवं कन्ट्रोल यूनिट की जानकारी भी दी गई। जिसमें बताया गया कि वीवीपेट को कन्ट्रोल यूनिट से साथ ही वेलिट यूनिट को वीवीपेट से कनेक्ट किया जाता है, तथा सी (क्लोज) आर (रीजल्ट) एवं सी (क्लीयर) को एक साथ दबाकर मषीन की पूर्व कमांड को रिसेट किया जाता है। वोटिंग के लिये मषीन जब तैयार हो जाती है तो कमांड बटन दबाने के बाद वोटर अपना मनचाहा मतदान कर सकते है। साथ ही वोटर जब अपना वोट करता है तो वह मतदान पर्ची वी.वी.पेट मषीन मंे 7 सैकेन्ड तक देख सकता है। वोटर द्वारा की गई वोटिंग की पर्ची 7 सेकेण्ड के बाद कटकर वीवीपेट मषीन में गिर जाती है।
समाचार क्रमांक 321-2572
Comments
Post a Comment