स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण-2018 प्रत्येक श्रेणी की चार संस्थाओं को किया जाएगा सम्मानित

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा ने बताया है कि इच्छुक संस्था जनपद स्तर से 10 सितंबर 2018 तक नामांकन फार्म प्राप्त कर सकती हैं। जनपद पंचायत नामांकित संस्थाआंे की स्वच्छता स्थिति का आंकलन कराकर प्रत्येक श्रेणी की सर्वश्रेष्ठ 5 संस्थाओं का नामांकन 20 सितंबर 2018 तक जिला पंचायत भेजेगी। जनपद स्तर से प्राप्त नामांकन फार्म को जिला स्तर से अनुमोदित कर जिला स्तर से 02 अक्टूबर 2018 को पुरस्कार वितरण का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि पुरस्कार प्राप्त करने हेतु 100 अंक का मापदण्ड रखा गया है। जिसमें ग्राम पंचायत शासकीय/अशासकीय भवन की साफ-सफाई एवं पुताई के लिए 20 अंक, ग्राम की नालियों की साफ-सफाई एवं कुओं में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव के लिए 10 अंक, कुआ/नल आदि स्थान पर जमे पानी को हटाकर सोक्ता गड्डा बनाना हेतु 10 अंक, ग्राम पंचायत मंे निवासरत परिवार के घर पर शत प्रतिशत शौचालय निर्माण एवं खुले में शौचमुक्त होना हेतु 20 अंक, खुले में शौच मुक्त घोषित होने पर ओडीएफ प्रस्ताव जनपद में जमा की स्थिति हेतु 10 अंक, ग्राम में निवासरत लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता हेतु 15 अंक तथा दस्तावेजों का संग्रहण, संधारण एवं अद्यतन किए जाने की स्थिति के लिए 15 अंक निर्धारित है।
उन्होंने समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को निर्देश दिए हैं कि इस संबंध में व्यापक प्रचार-प्रसार कर, अधिक से अधिक ग्राम पंचायतों को नामांकन फार्म जनपद से प्रदाय करें एवं समय-सीमा में जनपद पंचायत में जमा करावंे। साथ ही अन्य विभाग से भी नामांकन फार्म प्राप्त कर संकलित फार्म जिला पंचायत में समय-सीमा में प्रस्तुत करें।
समाचार क्रमांक 319-2570
Comments
Post a Comment