एनटीएसई-एनएमएमएसएस की परीक्षा 4 नवंबर 2018 को आवेदन पत्र निःशुल्क भरने की प्रक्रिया 6 अगस्त से प्रारंभ

पन्ना 24 अगस्त 18/जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र पन्ना ने बताया है कि नियंत्रक एनटीएसई राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के अनुसार
उन्होंने सभी हाईस्कूल/हायर सेकेण्डरी/माध्यमिक शालाओं के प्रधानाध्यापक से कहा है कि इस परीक्षा के आवेदन संबंधित छात्रांे को ज्यादा से ज्यादा संख्या में भरवाने हेतु निर्देशित करें। छात्र द्वारा पूर्ण रूप से भरा गया आवेदन पत्र प्रधानाध्यापक द्वारा अग्रेषित कर संकुल प्राचार्य के द्वारा सत्यापित किया जाएगा। आॅनलाईन प्रविष्टि कराए गए आवेदन पत्र की हार्ड कापी संकुल स्तर पर संधारित कराई जाएगी।
समाचार क्रमांक 320-2571
एनटीएसई-एनएमएमएसएस की परीक्षा 4 नवंबर 2018 को आयोजित की जानी है। जिसके आवेदन पत्र निःशुल्क भरने की प्रक्रिया डच् व्दसपदम कियोस्क के माध्यम से दिनांक 6 अगस्त 2018 से प्रारंभ हो चुकी है।
Comments
Post a Comment