गठित संयुक्त जांच दल द्वारा मिष्ठान भण्डार व होटलों की जांच
पन्ना 24 अगस्त 18/जिला आपूर्ति अधिकारी पन्ना ने बताया है कि कलेक्टर महोदय के निर्देशानुसार 24 अगस्त 2018 को गठित संयुक्त जांच दल द्वारा जिले में मिष्ठान भण्डार व होटलों की जांच की गयी। श्री भूपेन्द्र रावत डिप्टी कलेक्टर पन्ना, सुश्री नम्रता उप पुलिस अधीक्षक पन्ना, सुश्री सरिता अग्रवाल कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी, श्री अरूण पटैरिया मुख्य नगरपालिका अधिकारी एवं श्रीमती नीतू खरे एवं श्री दिनेश गडिरया औषधी प्रशासन विभाग के अधिकारियों द्वारा जांच की गयी। उन्होंने बताया कि बल्देव स्वीट्स, केशरवानी स्वीट्स, राजाहोटल, न्यू शिवम कानपुर स्वीट्स, कानपुर स्वीट्स मार्टस एवं बस स्टैण्ड के होटलों की जांच कर मिठाई के सेम्पल लिए गए तथा घरेलु गैस सिलेण्डरों को जप्त करने की कार्यवाही की गयी। जांच दल द्वारा संबंधितांे को स्थल पर साफ-सफाई बनाए रखने के संबंध में निर्देशित किया गया है।
समाचार क्रमांक 324-2575
समाचार क्रमांक 324-2575
Comments
Post a Comment