भण्डारित स्कंध की खुली नीलामी आज से लायसेन्सधारी व्यापारियों को किया जाएगा विक्रय
पन्ना 24 अगस्त 18/प्रमुख सचिव मध्यप्रदेश शासन सहकारिता विभाग एवं प्रबंध संचालक विपणन संघ भोपाल द्वारा जारी निर्देशानुसार जिले का शेष स्कंध (चना, मसूर एवं सरसों) जो गोदाम एवं मण्डी परिसर में भण्डारित है, उसे निकटतम मण्डी परिसर में खुली नीलामी द्वारा लाइसेन्सधारी व्यापारियों को विक्रय किया जाना है। इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रभारी जिला आपूर्ति अधिकारी श्रीमती रामकन्या कछावा ने बताया कि इन निर्देशों के परिपालन में जिले की पवई एवं देवेन्द्रनगर मण्डी में 25 अगस्त 2018 को प्रातः 11 बजे से नीलामी प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी। यह प्रक्रिया स्कंध का विक्रय होने तक निरंतर दिनांक 28 अगस्त तक निर्धारित समय से सांयकाल तक (अवकाश दिवस छोडकर) जारी रखी जाएगी। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिला विपणन अधिकारी /मुख्य कार्यपालन अधिकारी सहकारी केन्द्रीय बैंक/जिला आपूर्ति नियंत्रक पन्ना के कार्यालय में सम्पर्क किया जा सकता है।
समाचार क्रमांक 311-2562
समाचार क्रमांक 311-2562
Comments
Post a Comment